वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में टीम किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलने वाले गेल ने बताया कि उन्हें ऑक्शन के दौरान कैसे ख्याल आ रहे थे। दरअसल, इस बार गेल को नीलामी के फाइनल दिन तीसरे राउंड में पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके पहले नीलामी के दौरान दो बार उनका नाम ऑक्शन के लिए लिया गया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था, अंत में पंजाब ने उन्हें खरीदा था।
आईपीएल की नीलामी के दौरान आखिरी चरण में खरीदे जाने को लेकर क्रिस गेल ने बड़ी बात कही है। उन्होंने मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें नीलामी के शुरुआती चरणों में नहीं खरीदा गया था, तब उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ था। गेल ने कहा, ‘नहीं, नहीं, नहीं, मुझे हैरानी नहीं हुई थी। मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है कि शुरुआत में खरीदा गया या आखिरी में, लेकिन मुझे अपनी जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। आपको निराशाओं के लिए भी तैयार रहना होता है। मैंने देखा है कि इश तरह की चीजें आईपीएल में होती हैं। असल में मैं आईपीएल की नीलामी को फॉलो ही नहीं कर रहा था, क्योंकि उस वक्त वेस्ट इंडीज में काफी सुबह का समय चल रहा था।’
इसके अलावा जब गेल से सवाल किया गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि ‘वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें खरीदकर आईपीएल को बचा लिया।’ इसके जवाब में क्रिस गेल ने कहा, ‘यह कोई मजाक नहीं था, मैं गंभीर हूं। आपने कहा था कि आईपीएल को स्टार की जरूरत है और आपने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया। मैंने आईपीएल के लिए काफी कुछ किया है। आप खुद रिकॉर्ड उठाकर देख लो कि मैंने क्या किया है आईपीएल के लिए। मैंने दो शतक मारे हैं और एक ट्रॉफी जीती है, और अभी भी एक्टिव हूं और खेल रहा हूं। आप देख सकते हो कि मेरे पास अभी बहुत कुछ है इस खेल को देने के लिए। मैं आगे भी भारत में खेलना पसंद करूंगा।’ बता दें कि गेल ने आईपीएल के इस सीजन में पंजाब के लिए 11 मैचों में 368 रन बनाए हैं।