इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच मैच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में केकेआर को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एसआरएच की गेंदबाजी की तारीफ की। उन्होंने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों से आग्रह किया कि वे एसआरएच के गेंदबाजों से नकल बॉल सीखें। कार्तिक ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हैदराबाद के गेंदबाज अच्छी नकल बॉल करते हैं। वह कुछ ऐसा है, जिसे हमें ध्यान देना चाहिए और सीखना चाहिए।’

अपनी टीम के स्पिनर्स की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की। चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ हुए मैच के बाद स्पिनर्स ने अच्छी वापसी की। तीनों ने टीम के लिए अच्छा खेला। इसलिए, मैं स्पिनर्स की गेंदबाजी से खुश हूं।’ कोलकाता के तेज गेंदबाज शिवम मावी जिन्होंने केवल एक ओवर के लिए गेंदबाजी की, उनको लेकर कार्तिक ने कहा, ‘मैं मावी की तरफ देख रहा था, लेकिन एक ऐसा वक्त था जहां स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मुझे लगा कि विकेट लेने के लिए स्पिनर्स तेज गेंदबाज से ज्यादा अच्छे विकल्प हैं।’

केकेआर के कप्तान ने आगे कहा, ‘इस तरह के क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में आपको यह देखना होता है कि आपके लिए अच्छा अटैकिंग विकल्प क्या है। आपको लगातार विकेट लेने की जरूरत होती है और मैंने सोचा कि स्पिनर्स अच्छे विकल्प हैं।’ बता दें कि शनिवार को हुए मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर महज 138 रन ही बना सकी। वहीं 139 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने एक ओवर रहते ही पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच को जीतकर हैदराबाद की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। ईडन गार्डंस में सनराइजर्स हैदरबाद का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, लेकिन केकेआर को शनिवार को पांच विकेट से हराने के साथ ही उन्होंने यहां अपनी पहली जीत हासिल की।