अफगानिस्‍तान के युवा फिरकी गेंदबाज राशिद खान बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही हाजिर जवाबी भी हैं। एक कॉमेडी शो में उन्‍होंने इसका नमूना पेश किया। शो में कॉमेडियन अली असगर ने उनका मजा लेने की कोशिश की थी। इस पर राशिद ने ऐसा जवाब दिया कि शो में मौजूद यूसुफ पठान ठहाके लगाकर हंसने लगे थे। दरअसल, राशिद ने बॉलीवुड फिल्‍म का डायलॉग मारते हुए कहा था कि ‘कुछ कुछ होता है अंजलि तुम नहीं जानती’। इस पर अली असगर ने कहा कि राशिद तुम अपने इन हाथों से बॉल को स्पिन कराते हो तो मैं क्‍या चीज हूं। इस पर राशिद ने कहा कि बॉल स्पिन कराता हूं फुटबॉल नहीं। इस पर शो में मौजूद यूसुफ पठान ठहाके लगाकर हंसने लगे थे। राशिद और यूसुफ पठान आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। राशिद आईपीएल के 11वें संस्‍करण में अब तक 21 विकेट ले चुके हैं। T20 लीग होने के बावजूद राशिद ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है। टर्न लेती विकेट पर अफगानिस्‍तान का यह खिलाड़ी और भी खतरनाक साबि‍त हो जाता है। उनकी बॉल को खेलने में दिग्‍गज क्रिकेटरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राशिद खान ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्‍ले, बॉल और क्षेत्ररक्षण हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन के बदौलत हैदराबाद की टीम आईपीएल के 11वें संस्‍करण के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 27-05-2018 at 18:02 IST