आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के मुकाबले में डेविड वार्नर ने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। वार्नर ने केवल 43 गेंदों में शतक उड़ाया जो कि आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक है। उन्‍होंने 59 गेंद में 10 चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से 126 रन की पारी खेली। इसके बूते हैदराबाद ने तीन विकेट पर 209 रन का स्‍कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन ही बना सकी और उसे 48 रन से हार मिली।

वार्नर ने अपनी पारी के दौरान शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाजों को निशाने पर लिया। तेज गेंदबाजों के खिलाफ इस ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज को खेलना पसंद है। इसी का फायदा उठाते हुए उन्‍होंने पहले तीन ओवर में ही दो छक्‍के और दो चौके उड़ा दिए। गौतम गंभीर ने चौथे ओवर में गेंद युसुफ पठान को थमा दी लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ और वार्नर ने 17 रन बटोर लिए।

गंभीर ने सुनील नारायण से पांचवां ओवर कराया। लेकिन वार्नर ने पहली ही गेंद को रिवर्स स्‍वीप कर छह रन के लिए भेज दिया। यह शॉट वार्नर के आत्‍म विश्‍वास का संदेश साफ दे रहा था। इस छक्‍के के साथ ही हैदराबाद के कप्‍तान ने महज 20 गेंद में चार छक्‍कों और चार चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया। अपनी बल्‍लेबाजी के दौरान वार्नर ने स्विच हिट का भी खूब उपयोग किया और केकेआर के स्पिनर्स की जमकर खबर ली। उन्‍होंने चार बार स्विच हिट मारा और 16 रन बटोरे। इनमें से तीन बार कुलदीप यादव और एक बार सुनील नारायण निशाना बने।

इस मैच से पहले वार्नर ने कुलदीप की 17 गेंदों का सामना किया था और वे केवल नौ रन बना पाए थे। साथ ही दो बार आउट भी हो गए थे। लेकिन रविवार के मैच में ऑस्‍ट्रेलियन बल्‍लेबाज ने कुलदीप की 12 गेंदों का सामना किया और 30 रन बटोरे। वहीं केकेआर के स्पिनर्स के खिलाफ 30 गेंदों में 78 रन ठोक डाले।

यह वार्नर की धाकड़ बल्‍लेबाजी ही थी जिसके चलते सुनील नारायण अपने कोटे के पूरे चार ओवर भी नहीं कर पाए। उन्‍होंने केवल तीन ओवर डाले और बिना किसी सफलता के 37 रन लुटाए। इसी तरह से कुलदीप यादव के चार ओवर में 43 रन गए और उन्‍हें भी विकेट नहीं मिला। युसुफ पठान ने एक ओवर डाला और उनकी छह गेंदों पर 17 रन बने।