अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य मिला। वह एक समय काफी मजबूत स्थिति में थी। एक समय उसे 47 गेंद पर 59 रन चाहिए थे और 7 विकेट शेष थे।

बांग्लादेश ने 40 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। भारत की शानदार वापसी में स्पिनर्स के साथ साथ फील्डिंग का भी योगदान था। इसमें वैभव सूर्यवंशी का एक शानदार कैच शामिल है, जिसने मैच पलटने में अहम भूमिका निभाई। मामला बांग्लादेश की पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद का है। समियुन बसीर रतुल ने विहान मल्होत्रा की गेंद पर शॉट खेला।

वैभव सूर्यवंशी ने छक्के को कैच में बदला

लॉन्ग ऑफ पर तैनात वैभव सूर्यवंशी ने छक्के को कैच में बदल दिया। उन्होंने गेंद को पकड़ा फिर बाउंड्री क्रॉस करने से पहले उसे उछाला। फिर बाहर आकर कैच पकड़ा। वैभव का कैच गेमचेंजर साबित हुआ। तब बांग्लादेश का स्कोर 25.1 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन था। जीत के लिए 25 गेंद पर 36 रन चाहिए थे।

सूर्यकमार यादव का ऐतिहासिक कैच

वैभव सूर्यवंशी ने ये कैच पकड़कर सूर्यकमार यादव के ऐतिहासिक कैच की याद दिला दी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की पहली गेंद पर डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था। सूर्यकमार ने वह कैच नहीं पकड़ा होता तो भारत शायद ही वर्ल्ड कप जीत पाता।

वैभव सूर्यवंशी का बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 67 गेंद पर 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। वैभव ने यह तेज पारी तब खेली जब भारत के अन्य बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे। अभिज्ञान कुंडू ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने 80 रन बनाए।