भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज का ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है। मामले की जानकारी खुद इस क्रिकेटर ने वीडियो मैसेज के जरिए दी है। इस वीडियो में मिताली बता रही हैं कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है। साथ ही मिताली ने उस अकाउंट से किए जाने वाले ट्वीट को इग्नोर करने की अपील की है।
महिला विश्व कप-2017 के पहले मैच में भारत की कप्तान मिताली राज (71) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। मिताली ने अपनी पिछली 7 पारियों में क्रमश: 70, 64, 73, 51, 54, 62 और 71 रन बनाकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है।
मिताली से पहले ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और कंगारू देश की एलिस पेरी ने महिला वनडे क्रिकेट में लगातार 6 पारियों में अर्धशतक लगाए थे। इसके साथ ही मिताली के सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। उन्होंने 178 वनडे मैचों में 47 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड के नाम था, जिन्होंने 191 मैचों में 46 अर्धशतक मारे थे।
बता दें कि प्लेयर ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90) तथा पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानिवार को मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से मात देते हुए टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे, जिसके बाद 282 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 47.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई।
