भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में चल रहे दूसरे वनडे मैच में युवराज सिंह ने शतक जड़ दिया है। युवराज पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर शतकीय साझीदारी कर चुके हैं। युवराज ने करीब तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की है। उनकी टीम में वापसी पर कुछ लोगों ने सवाल खड़ा किया था। युवराज के शतक के बाद ट्विटर पर उनके फैंस पूछ रहे हैं कि “क्या अब क्या अब भी कोई पूछेगा कि टीम में वापसी क्यों हुई?” युवराज सिंह ने मैच में अपना अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर 139 रन को पीछे छोड़ दिया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में हो रहे दूसरे वनडे का लाइव स्कोर
अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में युवराज का ये 14वां शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका ये चौथा शतक है। वहीं भारत में लगाया गया सातवां शतक है। युवराज ने इससे पहले 2011 के वनडे क्रिकेट विश्व कप में शतक जमाया था। पुणे में हुआ पहला वनडे भारत ने जीता था। सीरीज का तीसरा मैच 22 कोलकाता में होगा।
वरिष्ठ खेल पत्रकार अयाज मेमन ने ट्विटर पर लिखा है, “अब भी युवराज सिंह की टीम में वापसी पर कोई सवाल बचा है?” सौरभ पंत ने ट्विटर पर युवराज की इस पारी की तुलना वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रॉयर लारा से करते हुए कहा है युवराज भगवान शिव की तरह विध्वंश कर रहे हैं। पंत ने ट्वीट किया है, “युवराज ने क्रिकेट फैंस को कवियों में बदल दिया है!”
कृष्णा नामक ट्वटिर यूजर ने लिखा है, "जब एक युवराज को गुस्सा आता है तो खुद को बेवकूफ बनाता है और जब दूसरे गुस्साहोते हैं तो वो गेंदबाजों को बेवकूफ बनाता है।"
Any question still about @YUVSTRONG12's recall to the side?
— Cricketwallah (@cricketwallah) January 19, 2017
https://twitter.com/Trendulkar/status/822032091202355201
Yuvraj Singh in ODIs
14th 100
4th 100 v Eng
7th at home
Last 100 came in 2011 World Cup#IndvEng— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 19, 2017
Congrats Yuvi.
Yuvraj Singh is back again. two #tigers @msdhoni @YUVSTRONG12 heading towards another history.#INDvENG— Swadesh Priya Nath (@SwadeshPriya) January 19, 2017
https://twitter.com/hankypanty/status/822031471670083584
When one Yuvraj gets angry he makes fool of himself and when the other gets angry he makes fool of the bowlers.#INDvENG
— Krishna (@Atheist_Krishna) January 19, 2017

