खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम पद्म भूषण के लिए चयनित किया गया है। बता दें खेल मंत्रालय को पद्म भूषण अवॉर्ड में पीवी सिंधु का नाम का खुद चयन किया है। पद्म भूषण अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल करने के लिए न ही बैडमिंटन फेडरेशन और न ही उन्होंने खुद गुजारिश की है। उनका नाम खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस अवॉर्ड के लिए भेजा है।

https://twitter.com/CircleofSports1/status/912193926525833216