पेरिस ओलंपिक में भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। 22 साल की मनु छोटी उम्र से ही खेल की दुनिया में छाई हुई है। साल 2018 से वह अंतरराष्ट्रीय पर भारत के लिए मेडल जीत रही हैं। वह आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स की भी मेडलिस्ट हैं। मनु भारतीय शूटिंग की पोस्टर गर्ल हैं। उनकी लोकप्रियता उनके सोशल मीडिया पर भी दिखती हैं।

Manu Bhaker: Instagram पर सिर्फ 10 मिनट, पिस्टल चलाने से ठीक करने तक की ट्रेनिंग; पेरिस में दिखा जसपाल राणा के गुरुमंत्र का असर

मनु भाकर को राज्य सरकार से भी मिला है पैसा

मनु भाकर को कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से दो करोड़ रुपए दिए गए थे। वहीं, उन्हें टूर्नामेंट्स जीतने पर भी काफी इनामी राशि मिलती हैं। भाकर के सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। उनके इंस्टाग्राम पर दो लाख फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर इस खिलाड़ी के डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Manu Bhaker Education Qualification: हरियाणा की मनु भाकर ने दिल्ली और पंजाब से की है पढ़ाई, ये हैं उनकी हॉबीज

टॉप्स स्कीम का हिस्सा हैं मनु भाकर

मनु भाकर को ओजी क्यू स्पॉनसर करता है। वह मनु के ट्रेनिंग से लेकर उनके टूनामेंट की ट्रेनिंग का खर्चा भी उठाता है। मनु भाकर भारतीय सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम का भी हिस्सा हैं। इस स्कीम के तहत मनु भाकर पर पेरिस ओलंपिक के लिए 1.68 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह पैसा उनकी पिस्टल की सर्विसिंग, एयर पेलेट्स और गोलियों पर खर्च हुआ है। इसके अलावा जर्मनी में निजी कोच के साथ ट्रेनिंग के लिए भी पैसा दिया गया है।