भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम का मंगलवार को अंडर-23 फाइव नेशन्स टूर्नामेंट में खेला गया तीसरा राउंड रोबिन मैच बेल्जियम के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में भारत के लिए मोहम्मद उमर ने गोल किया, वहीं बेल्जियम का खाता सीरिल फ्राइंग ने खोला। भारतीय जूनियर टीम को पहले दो मैचों में मिश्रित परिणाम मिले हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उसने 5-0 से जीत हासिल की, वहीं दूसरे मैच में उसे ब्रिटेन के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के डिफेंस को अच्छी टक्कर दी लेकिन गोल करने में असफल रहे।

भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में अपने संघर्ष का फल मिला और उमर ने 30वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम का खाता खोल उसे बढ़त दे दी। बेल्जियम ने हालांकि, इस बढ़त को ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रहने दिया। 34वें मिनट में सीरिल ने गोल कर टीम का खाता खोला और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद, दोनों टीमें तीसरे और चौथे क्वार्टर में बढ़त हासिल कर जीतने के लिए गोल की कोशिश करती रहीं लेकिन दोनों के ही हाथ खाली रह गए। इस कारण यह मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हो गया।

भारतीय जूनियर टीम का अगला मुकाबला अब 20 जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को एफआईएच द्वारा जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया था। जर्मनी एक स्थान नीचे फिसलते हुए अब विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी विजेता आस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है।

इस रैंकिंग में अर्जेटीना की टीम आस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। चैम्पियंस ट्रॉफी के 2018 संस्करण की मेजबान नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर है।
हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, जर्मनी एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया है। इसके अलावा, शीर्ष-10 टीमों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम सातवें, स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर बरकरार है।
एफआईएच हॉकी की नई रैंकिंग सितम्बर में हॉकी सीरीज ओपन के समापन के बाद जारी की जाएगी।