श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने 86 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से धुआंधार 108 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.5 रहा। ये हार्दिक पांड्या का तीसरा टेस्ट मैच है। अपने डेब्यू टेस्ट में तीन छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने हार्दिक ने अब इस साल सर्वाधिक छ्क्कों के मामले में कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल 26 छक्के जड़े हैं, जबकि विराट कोहली इस 19 सिक्स ही लगा सके हैं। वहीं तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: रवींद्र जडेजा (14), महेंद्र सिंह धोनी (13) और युवराज सिंह (10) हैं।
13 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांडया ने विरोधी टीम श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। पांड्या ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। पांड्या के शतक ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए। टेस्ट में उनका ये पहला शतक था। पारी में उन्होंने छह छक्के और छह चौके मारे। टेस्ट में भारत की तरफ से लगाया ये पांचवं सबसे तेज शतक है। भारत की तरफ से इससे पहले सबसे तेज शतक कपिल देव (74 गेंद), मोहम्मद अजहरुद्दीन (74 गेंद), वीरेंद्र सहवाग (78 गेंद) और शिखर धवन (85 गेंद हैं) कपिल देव एक बार 86 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं।
गौरतलब है कि पांडया ने पारी के दौरान एक ओवर में 26 रन भी बनाए। जोकि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। उन्होंने मालिंडा पुष्पकुमारा की ओवर में ये रिकॉर्ड बनाया। इस ओवर में उन्होंने तीन छक्के और दो चौंके मारे। गौरतलब है कि पांड्या आठवें नबंर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। और इस पायदान पर भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भी ये टेस्ट में सबसे तेज शतक है।
साल 2017 में अब तक सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज :
33 छक्के- इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)
32 छक्के- ई. लेविस (इंडीज)
27 छक्के- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
26 छक्के- हार्दिक पंड्या (भारत)
25 छक्के- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
