भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव क्रिकेट पर आधारित किताब ‘नंबर्स डू लाई’ के विमोचन में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर्स और एथलीट के बीच फर्क के बारे में बात की। कपिल के साथ मौके पर आकाश चोपड़ा भी मौजूद थे। इस किताब में क्रिकेट से जुड़ी 61 गुप्त कहानियों का जिक्र किया गया है।
‘रवि शास्त्री ने बहुत क्रिकेट खेला है। लेकिन रवि शास्त्री में टैलेंट नहीं है मगर वह कारगर रहे। मेरी नजर में शिवरामाकृष्णन जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी कोई नहीं हैं लेकिन वो 10 टेस्ट मैच भी नहीं खेल सके। हम रवि शास्त्री को कहते थे कि रवि अगर आप 30 ओवर भी खेल लें तो ये बेहद कारगर होगा। चाहे आप इस दौरान 10 रन ही क्यों ना बनाएं लेकिन आप लंबी पारी खेलें। क्योंकि इसके बाद गेंद सॉफ्ट हो जाएगी और हम किसी भी तेज गेंदबाज पर हावी पड़ेंगे। वह डिफ्रेंट इंपैक्ट के खिलाड़ी हैं।’
इसके साथ ही कपिल देव ने अनिल कुंबले को लेकर कहा कि ‘वो किसी एथलीट जैसे बिल्कुल नहीं थे लेकिन बात अगर प्रदर्शन की करें तो उनके जैसा कोई नहीं। इसी कड़ी में उन्होंने सौरभ गांगुली का नाम भी जोड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेटरों को दुनिया का सबसे बेकार एथलीट बताया है। इसके पीछे का कारण बताते हुए कपिल देव ने कहा, क्योंकि एथलीट में कूट-कूट कर प्रतिभा होती है। क्रिकेटर दुनिया का सबसे बेकार एथलीट माना जाता है।’

