Virat Kohli Press conference, India vs Westindies: वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने आज यानी कि 29 जुलाई को एक प्रेस कांफ्रेस की। 3 अगस्त से शुरू हो रहे इस दौरे पर भारत को 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। इसके अलावा भारत को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विराट ने कहा कि टेस्ट मैच के दौरान टीम के पास एक बड़ा मौका है कि वो खुद को साबित करें। वहीं, टी-20 मुकाबले को लेकर विराट ने कहा कि हमारे पास अच्छा मौका है कि हम एक साथ खेलें और आने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारियों पर जोर दें। उन्होंने नए खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक बड़ा मौका है।

रोहित शर्मा के साथ तनातनी की खबरों पर विराट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैने भी इस बारे में काफी कुछ सुना है लेकिन अगर ऐसा कुछ होता तो टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं होता। वहीं, इस बात का जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं होता। विराट ने कहा कि मुझे खेलते हुए 11 साल हो गए वहीं रोहित को टीम के साथ खेलते हुए 10 साल हो गए। हम दोनों देश के लिए खेलते हैं और साथ में काफी वक्त बिताते हैं।

विराट ने कहा कि ये काफी निराशाजनक है जब मैदान के बाहर इस तरह का माहौल होता है। उन्होंने कहा कि हम ड्रेसिंग रूम में खूब मजाक करते हैं। यहां तक कि कुलदीप और एमएस धोनी के साथ भी मजाक होता है। हम आपको ड्रेसिंग रूम का वीडियो बनाकर नहीं दिखा सकते हैं। ये सारे आरोप निराधार हैं। विराट ने कहा कि अगर किसी के साथ कोई दिक्कत होती है तो वो चेहरे पर दिख जाता है लेकिन रोहित और मेरे अच्छे रिश्ते हैं क्योंकि वो बहुत अच्छा इंसान है।