भारतीय खिलाड़ियों ने जर्मनी में हुए कोलोन बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरा। भारतीय मुक्केबाजों ने 3 गोल्ड समेत 9 मेडल जीते। स्वर्ण जीतने वालों में महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर बाथ (60 किग्रा) और मनीषा माउन (57 किग्रा) भी रहीं। भारतीय पुरुष मुक्केबाजों में अमित पंघाल ने फाइनल में रिंग में उतरे बिना गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते। वह मेडल टैली (पदक तालिका) में दूसरे स्थान पर रहा। मनीषा ने हमवतन साक्षी को 3-2 से हराया, जबकि सिमरनजीत कौर बाथ ने जर्मनी की माया किलिहान्स को 4-1 से पराजित करके खिताब जीता। एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सिमरनजीत कौर बाथ (Simranjit Kaur Baatth) ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। 25 साल की इस भारतीय महिला मुक्केबाज ने फाइनल में जर्मनी की प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए तेज फुटवर्क का इस्तेमाल किया।
महिला (57 किग्रा) वर्ग के फाइनल में, 19 साल की साक्षी चौधरी ने 22 साल की मनीषा माउन को मात देने की काफी कोशिश की। उन्होंने पहले राउंड में मनीषा को पीछे भी छोड़ दिया था। हालांकि, दूसरे राउंड में मनीषा ने रफ्तार पकड़ी और साक्षी को बढ़त लेने का फिर कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने मुकाबला खत्म होने से पहले स्कोर 3-2 से अपने नाम कर लिया।
शनिवार को पुरुष वर्ग में अमित पंघाल (52 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें फाइनल में वाकओवर मिला। अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, क्योंकि चोट के कारण वह फाइनल खेलने के लिए रिंग पर नहीं उतर पाए। सोनिया लाठेर (57 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने अपने भार वर्गों में कांस्य पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में मेजबान जर्मनी और भारत के अलावा बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, मोलदोवा, नीदरलैंड, पोलैंड और उक्रेन के मुक्केबाजों ने भी हिस्सा लिया था। भारतीय मुक्केबाजों की इस सफलता पर केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे भारतीय लड़के और लड़कियों ने प्रतिष्ठित कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में 3 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य पदक समेत 9 मेडल जीते है। भारत ने बॉक्सिंग में जबरदस्त प्रगति हासिल की है। हमारे स्टार मुक्केबाजों को मेरी हार्दिक बधाई!’


