वेंकट कृष्ण बी: भारतीय क्रिकेटर अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। अश्विन ने टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। अश्विन का यहटेस्ट करियर में 11वां प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड था। वह सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के मामले में श्रीलंका दिग्गज मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर पहुंच गए।
अश्विन ने वेस्टइंडीज में किया था कमाल
अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ यह अवॉर्ड जीतकर मुरलीधरन से आगे निकल सकते थे। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेटबोर्ड के कारण ऐसा हो नहीं सका। भारत ने बीते साल वेस्टइंडीज में हुई क्रिकेट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी। अश्विन ने सीरीज में 15 विकेट लिए थे और 56 रन की पारी भी खेली थी। वह मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के सबसे बड़े दावेदार थे।
पोर्ट ऑफ स्पेन में जब दूसरा मैच खत्म हुआ था तो भारत को ट्रॉफी दी गई। हालांकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट से इसे लेकर सवाल किया। बोर्ड ने बताया कि सीरीज की स्पॉन्सर एक भारतीय एजेंसी थी और उनका कोई ताल्लुक नहीं था। वहीं एजेंसी ने कहा कि वह केवल कॉमर्शियल देख रहे थे।
अश्विन अब भी मुथैया मुरीलधरन को पीछे छोड़ सकते हैं। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है