भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हो रहा यह टी-20 मैच सिर्फ लुइस के पहले शतक और उनके लगातार 5 छक्कों के चलते ऐतिहासिक नहीं है। इस मैच में और भी कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं। आपको बता दें कि भारत के द्वारा अमेरिका की सरजमी पर खेला जाने वाला यह पहला प्रतिद्वंदी मैच है। अगले दो दिनों तक खेली जाने वाली इस श्रंखला में लगातार 5 छक्के लगाने वाले लुइस टी20 सीरीज में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनसे ऊपर सिर्फ जेसी बटलर जो कि दो बार एक ओवर में 32 रन जड़ चुके हैं, और भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह है। गौरतलब है कि युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एससीजे ब्रॉड की गेंदों पर 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ कर सीमित रनों की इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
इसके अलावा सिर्फ 48 गेंदों में शतक जड़ने वाले लुइस टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनसे ठीक ऊपर 47 रनों में यही करिश्मा दिखाने वाले गेल का नाम है जो कि उन्हीं की टीम के एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। जहां तक टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम की बात है तो इस मामले में भी वेस्ट इंडीज ने रिकॉर्ड बना दिया है, और वह 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बटोर कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है। बता दें कि पहले नंबर पर श्रीलंका की टीम है जिसने केन्या के खिलाफ 2007 में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए थे। आज का मैच शुरू होने से पहले हालांकि खेल में गेल की कमी खलने की बात कही जा रही थी लेकिन जब वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने छक्के चौके लगाना शुरू किया तो देखते ही देकते उन्होंने टी20सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बना डाला। बता दें कि टीम ने आज (27 अगस्त) को 13 चौके और 21 छक्के जड़े।