भारत और वेस्टइंडीज की टीमें अमेरिकी सरजमीं पर आमने-सामने है। यह पहली बार है जब भारतीय टीम अमेरिका में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले दो दिन दो टी20 मैच खेले जाएंगे जिस पर दुनिया भर में मौजूद भारतीय टीम के फैन्स की नजर होगी। कैरेबियाई सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतने के बाद भारतीय टीम यहां पहुंची है। टी20 टीम की कमान टेस्ट मैच की कप्तानी से रिटायर हो चुके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है। क्रिकेट को धर्म मानने वाले देश के में धोनी करोड़ों फैन्स हैं, और वह इस बात को अच्छी तरह समझते हैं।

मैच से पहले के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धोनी ने बताया कि जो लोग वेस्ट इंडीज जाकर हमारा मैच नहीं देख पाते हैं उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। साथ ही धोनी ने बाताया कि अमेरिका में हमारे कई ऐसे फैन भी हैं जो कि घर की छतों पर कई सारे डिश एंटिना लगा कर रखते हैं। ताकि किसी भी स्थिति में भारत का मैच मिस ना हो जाए। धोनी ने कहा कि एक एंटिना खराब होने की स्थिति में वह बाकी एंटिना को बैकअप के रूप में रखते हैं। गौरतलब है कि अगले महीने रिलीज होने वाली धोनी की फिल्म MS Dhoni: An Untold Story को लेकर खासे उत्साहित हैं।

वेस्ट इंडीज की टीम को गंभीरता से लेते हुए धोनी ने बताया, “सीमित ओवर के खेलों में वेस्ट इंडीज एक बेहद शानदार टीम है। कभी-कभी एक ऑल राउंडर होने से बात बन जाती है। उनके पास 2-3 होते हैं। सीमित ओवर के खेलों में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी एक बड़ी परेशानी होते हैं और उनके पास ऐसे कई हैं। साथ ही वह एक मनोरंजक खेल खेलते हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक चुनौती होगा।”