वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी टीम इंडिया 30 जून को सीरीज में बढ़त बनाने मैदान पर उतरेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव किए गए हैं। जहां एक ओर रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है वहीं दूसरी ओर चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज की तुलना में टीम इंडिया को देखा जाए तो भारत उनपर काफी भारी पड़ता दिखा है।
इस टूर्नामेंट के साथ ही ऋषभ पंत अपने वनडे करियर की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। उम्मीद है कि तीसरे वनडे मुकाबले में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है। अंतर्राष्ट्रीय मैच के नाम पर ऋषभ ने सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 5 रन बनाए थे। वहीं 28 आईपीएल मैचों में इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 151.93 की स्ट्राइक के साथ 629 रन बनाए हैं। बात अगर प्रथम श्रेणी की करें तो 11 मैचों में पंत ने 101.10 की स्ट्राइक के साथ 1101 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी बनाए।
पंत ने एक अंडर-12 टूर्नामेंट में 3 शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में हॉफ सेंचुरी जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया था। इसी टूर्नामेंट में पंत ने नामीबिया के खिलाफ शतक जड़कर टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद की। बता दें कि ठीक उसी दिन इंडियन प्रीमियर लीग में पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 1.9 करोड़ रुपए में खरीदा।
ऋषभ ने 2016-17 क्रिकेट सत्र में झारखंड के खिलाफ 48 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ तिहरा शतक भी जड़ा था। पंत ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों की 16 पारियों में 1080 रन बनाए हैं, इसमें 4 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीलएल-10 में ऋषभ पंत ने 14 मैचों में 165.61 की स्ट्राइक के साथ 366 रन बनाए। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 2 अर्धशतक भी जड़े। 97 रन की पारी को वह शतक में तब्दील करने में जरूर नाकामयाब रहे थे।

