Ind vs WI, India vs West Indies 2nd Test: तीसरे और अंतिम सेशन में शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज ने सात विकेट खोकर 295 रन बना लिए। तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और महज एक विकेट लेने में कामयाब हो सके। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्ड को उमेश यादव ने 52 के स्कोर पर आउट कर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। पहले सेशन में तीन विकेट खोने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरे सेशन के शुरुआती ओवरों में ही अपने दो और विकेट खो दिए थे। हेटमायर 34 गेंदों में 12 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्लयू आउट हुए। इसके बाद सुनील अम्ब्रीश भी कुलदीप यादव की गेंद पर रविंद्र जडेजा को आसान सा कैच थमा दिया। सुनील ने 18 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद शॉन डॉवरिच और रोस्टन चेज ने टीम के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी की। उमेश यादव ने शॉन डॉवरिच को एलबीडब्लयू आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई। टीम ने टी तक 6 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत काफी संभली हुई की।
टीम ने पारी के पहले सेशन के दौरान तीन विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। लंच से ठीक पहले शाई होप उमेश यादव की गेंद पर 36 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए। शिमरोन हेटमायेर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। टीम ने पारी के पहले दस ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन जोड़े। हालांकि, टीम को 12वें ओवर के दौरान केरन पावेल के रूप में पहला झटका लगा। पावेल ने 30 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। अश्विन की गेंद पर पावेल ने एक खराब शॉट खेला और जडेजा को अपना कैच थमा बैठे। इसके बाद 14 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने ब्रैथवेट को पवेलियन भेजा। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
Highlights
कप्तान जेसन होल्डर 52 रनों की शानदार पारी खेलकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हुए। होल्डर ने चेज के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। स्कोर- 287/7(91)
सुरक्षा घेरे को तोड़कर विराट कोहली की करीब जाना और उनके साथ सेल्फी लेना क्रिकेट प्रेमियों में नया चलन बनता जा रहा है क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां एक दर्शक भारतीय कप्तान के पास पहुंच गया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा।
चेज ने अभी तक अपनी पारी में 110 गेंदों का सामना किया है और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया है। इससे पहले, दिन के पहले सत्र में विंडीज को अच्छी शुरुआत मिलती दिख रही थी। स्कोर - 230/6
रोस्टन चेज और जेसन होल्डर के बीच सातवीं विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हो चुकी हो। होल्डर चेज का अच्छा साथ दे रहे हैं, वेस्टइंडीज आज का दिन पूरा खेलना चाहेगी। स्कोर-218/6
रोस्टन चेज ने टीम के लिए पहले डॉवरिच के साथ 69 रनों की अहम साझेदारी की। इसी बीच रोस्टन चेज ने अपना 7वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। स्कोर - 193/6
शॉन डॉवरिच और रोस्टन चेज की साझेदारी ने टीम को कुछ हद तक संभालने का काम किया। हालांकि, उमेश यादव की गेंद पर डॉवरिच 30 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हो गए। अंपायर ने उमेश यादव की अपील को नकारा, लेकिन विराट कोहली ने रिव्यू लिया और शॉन डॉवरिच को पवेलियन वापस लौटना पड़ा।
शॉन डॉवरिच और रोस्टन चेज स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने में अभी तक सफल साबित रहे हैं। आर अश्विन की जगह अब उमेश यादव गेंदबाजी करने आए हैं। चेज और डॉवरिच के बीच 122 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्कोर -182/5
रोस्टन चेज और शॉन डॉवरिच के बीच छठे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है। इस साझेदारी के दौरान चेज ने 39 रनों का योगदान दिया है। वह इस स्कोर को पहले अर्धशतक और फिर शतक में बतदील करना चाहेंगे। स्कोर-165/5(55)
आऱ अश्विन और कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं रोस्टन चेज ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्कोर - 153/5(50)
शॉन डॉवरिच और रोस्टन चेज टीम को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। चेज तेज गति से रन बनाने का काम कर रहे हैं। चेज ने 31 गेंदों में 28 रन बना लिए है। वेस्टइंडीज को अगर सम्मानजनक स्कोर तक जाना है तो चेज को एक लंबी पारी खेलनी होगी। स्कोर- 141/5(46)
कुलदीप यादव को एक और सफलता। कुलदीप की गेंद पर सुनील आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए। सुनील 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। स्कोर - 113/5(39)
पहले टेस्ट में अपना जादू बिखरने वाले कुलदीप यादव एक बार फिर उसी राह पर चल पड़े हैं। कुलदीप ने लंच के बाद भारत को चौथी सफलता दिलाई। कुलदीप की गेंद पर हेटमायर 12 रन बनाकर एल्बीडबल्यू आउट हो गए। स्कोर- 92/4
शाई होप लंच से ठीक पहले आउट हुए। नए बल्लेबाज सुनील अम्ब्रीस आए हैं। सुनील और हेटमायेर की कोशिश इस सेशन के दौरान एक साझेदारी करने की होगी। स्कोर-86/3(32)
लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने शाई होप को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। होप 36 रन बनाकर आउट हुए। होप क्रीज पर बेहतर लय में नजर आ रहे थे। स्कोर - 86/3(31.3)
शार्दूल ठाकुर के मैदान से बाहर जाने के बाद भारत के पास गेंदबाजी का ऑप्शन कम हो गए हैं। भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में एक मात्र गेंदबाज उमेश यादव ही है जो कि अभी तक पूरी तरह से बेअसर साबित रहे हैं। स्कोर - 80/2(30)
क्रैग ब्रैथवेट के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायेर बल्लेबाजी करने आए हैं। हेटमायेर ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक अच्छी पारी खेली थी। टीम को उनसे आज भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। स्कोर - 61/2(26)
पिछले मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच की अपनी पहली सफलता हासिल की। कुलदीप ने ब्रैथवेट को 14 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। स्कोर - 52/2(22.5)
पावेल के आउट होने के बाद शाई होप और क्रैग ब्रैथवेट बिना कोई रिस्क के बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाह रहे हैं। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी धीमी हो गई है। वहीं भारतीय गेंदबाज दूसरी विकेट की खोज में है। स्कोर- 45/1(20)
शाई होप और क्रैग ब्रैथवेट के पास यहां बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका है। दोनों ही बल्लेबाज पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। स्कोर - 40/0(15)
क्रैग ब्रेथवेट और केरन पावेल संभलकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। पावेल ने पहले मैच की दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। वह उसी लय के साथ इस पारी में भी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें जडेजा के हाथों कैच आउट करा भारत को पहली सफलता दिलाई। स्कोर - 32/1(11)
आर अश्विन की गेंद पर पावेल को अंपायर ने एलबीडब्लयू आउट करार दिया। वेस्टइंडीज ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर को टीवी स्क्रीन में गेंद बल्ले से टकराकर जाता हुआ दिखाई दिया। थर्ड अंपायर ने नोट ऑउट कहा। स्कोर- 26/0(7)
अपने पहले मैच के दूसरे ओवर में ही शार्दूल ठाकुर चोट की वजह से बाहर चले गए हैं। भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि शार्दूल को शमी की जगह टीम में शामिल किया गया था। स्कोर - 24/0(4)
पहले ओवर में उमेश यादव ने 8 रन खर्चे। यादव के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने वाले शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। शार्दूल सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए। इस ओवर से महज एक रन आया। स्कोर - 9/0(2)
भारत ने शार्दूल ठाकुर को पदार्पण करने का मौका दिया है। ठाकुर भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 294वें खिलाड़ी बन गए हैं। वह मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में आए हैं। शमी को आराम दिया गया है।
पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण टीम से बाहर रहे नियमित कप्तान जेसन होल्डर टीम में वापस आ गए हैं। कीमो पॉल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं शेरमन लुइस के स्थान पर जोमेल वारीकेन को अंतिम-11 में जगह मिली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज भारत को कुछ चुनौती पेश करने की कोशिश करेगा। पहले टेस्ट मैच में केवल कीरेन पावेल और रोस्टन चेज ही भारतीय आक्रमण का कुछ देर तक सामना कर पाये थे। उसके बल्लेबाजों को धैर्य बनाये रखने की जरूरत है जो कि पहले मैच में नहीं दिखा था।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम ने मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
दादी के देहांत के कारण पहले मैच से बाहर रहे केमर की भी टीम में वापसी हो गई है। उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है, देखना यह होगा कि टीम प्रबंधन इन दोनों के स्थान पर किन्हें बाहर करता है।
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की तुलना भारत की किसी कमजोर प्रथम श्रेणी टीम से की जा सकती है। वह बेदम है और इसलिए भारतीयों को फिर से बड़ा स्कोर खड़ा करने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए जबकि पिच भी इसके अनुरूप लगती है।
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर अब भी शत प्रतिशत फिट नहीं हैं तथा उनके एकमात्र उपयोगी तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल का भी खेलना संदिग्ध है। भारत ने दूसरी तरफ पहला टेस्ट मैच तीन दिन में जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत ने राजकोट में पहला टेस्ट मैच पारी और 272 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था तथा दूसरे टेस्ट मैच में भी किसी तरह का अंतर आने की संभावना नहीं है जिसमें फिर से भारतीय बल्लेबाजों की तूती बोल सकती है। इससे एक अन्य एकतरफा मुकाबला तय लग रहा है।