India vs West Indies (Ind vs WI) 2nd ODI Live Cricket Score Streaming Online: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 107 रनों से जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर विंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रोहित और केएल राहुल ने कमाल का आगाज किया। दोनों ने ही शतक जड़े। हालांकि, केएल राहुल थोड़ा अनलकी रहे और वे शतक जड़ने के बाद आउट हो गए।वहीं रोहित ने 159 रनों की आतिशी पारी खेली। इसके बाद पंत-अय्यर ने दमदार शो दिखाया जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने विंडीज को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी रही और लुइस और होप ने अच्छी शुरुआत दिलाई। निकोलस पूरन ने भी 75 रनों की आतिशी पारी खेली और एक उम्मीद जगाई। लेकिन, शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट और कुलदीप ने हैट्रिक झटककर विंडीज की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विंडीज की पूरी पारी 280 पर सिमट गई। तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इसका निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा।
388 रनों के जवाब में उतरी विंडीज की टीम 280 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते टीम इंडिया ने 107 रनों से जीत लिया है और सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। शमी और कुलदीप ने 3-3 विकेट झटके हैं।
40 ओवर का खेल हो चुका है और 388 के जवाब में उतरी विंडीज की टीम ने 8 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं।
कुलदीप यादव ने कमाल की हैट्रिक ली है और विंडीज को आठवां झटका लगा है। 210 के स्कोर पर कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की है।
210 के स्कोर पर विंडीज को छठां झटका लगा है और होप 78 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट ने शानदार कैच लपका है।
192 के स्कोर पर शमी ने भारत को लगातार दूसरी सफलता दिलाई है और पोलार्ड बिना खाता खोले ही आउट हो गए हैं। कमाल की गेंदबाजी शमी के द्वारा।
होप और पूरन के बीच अब 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
26वें ओवर की पहली गेंद पर पूरन ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है। होप और पूरन दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
23वां ओवर लेकर कुलदीप यादव आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर होप ने कमाल का छक्का जड़ दिया है। 23 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 120 रन है।
13वां ओवर लेकर ठाकुर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर होप ने कमाल का चौका जड़ा है। टीम का स्कोर अब 69 पर पहुंच गया है।
10 ओवर का खेल हो चुका है और विंडीज ने कमाल की शुरुआत की है और 56 रन बना लिए हैं। देखना होगा कि आखिर भारत पहला विकेट कब झटकता है।
इस मुकाबले का 8वां ओवर लेकर शमी आए थे और इस ओवर में लुइस ने एक कमाल का चौका जड़ दिया है। दोनों बल्लेबाज कमाल की लय में दिख रहे हैं।
4 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। विंडीज ने 21 रन बना लिए हैं। होप और लुइस अच्छी लय में दिख रहे हैं।
दूसरा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर लुइस ने कमाल का चौका जड़ा है। भारत को विकेट की तलाश है।
388 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप और लुइस की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। अब देखना होगा कि आखिर दीपक चाहर किस तरह से शुरुआत करते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 159 और पंत-अय्यर की दमदार बल्लेबाजी के चलते विंडीज को जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य दिया है।
32 गेंद में 54 रनों की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया को 373 पर वां झटका लगा है।
47वें ओवर में अय्यर ने बैक टू बैक दो छक्के जड़ दिए हैं। पंत के साथ कमाल की बल्लेबाजी हो रही है। टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार चला गया है।
45वें ओवर में ऋषभ पंत ने कमाल का छक्का जड़कर टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। अययर भी कमाल की लय में दिख रहे हैं।
292 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है और रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लेकिन कमाल की बल्लेबाजी हिटमैन शर्मा के द्वारा।
42वें ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर अपना स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है। टीम का स्कोर भी 300 के करीब पहुंच गया है। कमाल की बल्लेबाजी।
भारत को लगातार 2 झटके लगे। शतकवीर केएल राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अलजारी जोसेफ ने पवेलियन की राह दिखाई। उनकी जगह आए विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें किरोन पोलार्ड ने रोस्टन चेज के हाथों कैच कराया।
शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा ने कमाल का छक्का जड़ा है। 36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 215 पर पहुंच गया है। केएल राहुल शतक से केवल 3 रन दूर हैं।
रोहित शर्मा ने 34वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया है। केएल राहुल भी अपने शतक से केवल 7 रन दूर है।
रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170 पर पहुंच गया है। रोहित और केएल राहुल कमाल की लय में दिख रहे हैं।
26वें ओवर में टीम इंडिया ने 150 के आंकड़े को पार कर लिया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ही कमाल की लय में खेल रहे हैं।
अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा अब खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। वहीं, केएल राहुल भी अच्छी लय में खेल रहे हैं।
आतिशी अंदाज में खेल रहे हैं केएल राहुल। 21वें ओवर में उन्होंने बैक टू बैक दो चौके जड़े हैं। टीम का स्कोर अब 112 पर पहुंच गया है।
19वां ओवर लेकर अल्जारी जोजफ आए थे और सामने रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए थे और यह ओवर मेडन रहा। रोहित अब भी 40 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
केएल राहुल ने 16वें ओवर में शानदार छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और टीम का स्कोर 92 पर पहुंच गया है। कमाल की बल्लेबाजी भारत के द्वारा।
15वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने कमाल का चौका जड़ दिया है। अब दोनों ही बल्लेबाज अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।
एक तरफ से केएल राहुल लंबे लंबे शॉट लगा रहे हैं तो दूसरी ओर रोहित शर्मा संयम के साथ खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 61 पर पहुंच गया है।
9वें ओवर का खेल चल रहा है और केएल राहुल की आंखे अब जम गई है। 25 के स्कोर पर वो बल्लेबाजी कर रहे हैं और आसानी से रन बंटोर रहे हैं।
होल्डर इस मैच का छठां ओवर लेकर आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छक्का जड़ा है। टीम का स्कोर अब 33 पर पहुंच गया है।
4 ओवर का खेल हो चुका है और भारत का स्कोर अभी 18 रन है। रोहित शर्मा और केएल राहुल संभलकर खेलते दिख रहे हैं। दोनों पारी को बुन रहे हैं। रोहित ने एक कमाल का चौका जरूर लगाया है।
भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कोटेरल ने पहली गेंद फेंकी। भारत के खाते में पहला रन वाइड से आया। पहले ओवर में कुल 3 रन बने। दोनों रन रोहित ने बनाए।
वेस्टइंडीजः किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), एविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीम पॉल, खैरी पिएरे, अलजारी जोसेफ, शेल्डन कोटरेल।
भारतः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल हुई थी। उस मैच में शाई होप ने 123 रन की पारी खेली थी। उन्होंने चौका मारकर मैच टाई करा दिया था। इस बार वे टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
अगर वेस्टइंडीज की तीन मैचों की सीरीज का यह दूसरा मैच जीत लेती है तो वह भारतीय जमीन पर 17 साल बाद वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।