India vs West Indies :भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए हैं। इससे भारत की लीड अब 260 रनों की हो गई है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने के लिए उतरा था, जिसे भारतीय गेंदबाजों ने 222 के स्कोर पर ही समेट दिया।भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे जिससे उसे 75 रन की बढ़त मिली।  इसके बाद दूसरी पारी की शुरुआत में भारत की शुरुआत खास नहीं रही और जल्दी-जल्दी तीन विकेट भारत ने गंवा दिए। हालांकि विराट कोहली और रहाणे ने पारी को संभाला और दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों ने अर्धशतक जड़कर शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर 185 पर पहुंचा दिया है। भारत की लीड अब 260 रनों की हो गई है।

वेस्टइंडीज को दिन के दूसरे सत्र में पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। पारी के 14वें ओवर में मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इस समय टीम का स्कोर 30 रन था। मयंक के आउट होने के बाद राहुल और चेतेश्वर पुजारा संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नौ गेंद के अंदर दोनों आउट हो गये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। राहुल गलत शाट चयन के कारण चेज का दूसरा शिकार बने। वह ऑफ स्टंप से बाहर निकल कर स्वीप लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गये। उन्होंने 85 गेंद की पारी में चार चौके की मदद से 38 रन बनाये।पुजारा भी अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके और केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गये। उन्होंने 53 गेंद में 25 रन बनाये।

Ind vs WI 1st Test Day 3 मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

21:39 (IST)24 Aug 2019
लंच तक भारत के 14 रन

तीसरे दिन के लंच तक भारत ने 7 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं। विंडीज की टीम की कोशिश यहां से अधिक से अधिक विकेट झटकने की होगी। 

21:00 (IST)24 Aug 2019
भारत की धीमी शुरुआत

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी का आगाज बेहद धीमी अंदाज में किया।पहले 6 ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं।

20:24 (IST)24 Aug 2019
222 पर सिमटी विंडीज

वेस्टइंडीज की टीम तीसरे दिन 222 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही भारत के पास अब 75 रन की लीड है। 

19:58 (IST)24 Aug 2019
34 रन बनाकर खेल रहे होल्डर

भारतीय गेंदबाज लगातार विकेट लेने का प्रयास कर रहे हैं। जेसन होल्डर 51 गेंदों में 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विंडी की टीम 210 के पार पहुंच गई है।

19:20 (IST)24 Aug 2019
संभलकर खेल रहे होल्डर

तीसरे दिन की शुरुआत विंडीज के बल्लेबाजों ने धीमी की। जेसन होल्डर एक छोर से टीम के स्कोर को अधिक से अधिक बढाने की कोशिश कर रहे हैं।

19:04 (IST)24 Aug 2019
ईशांत ने बुमराह को दिया धन्यवाद

ईशांत शर्मा के अंत में हासिल किए गए विकेटों से वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच में पस्त हो गई। ईशांत ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ डालने को कहा था।

18:50 (IST)24 Aug 2019
जेटली के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलेगी टीम

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण जेटली के सम्मान में अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर मैच खेलने उतरेगी।

18:43 (IST)24 Aug 2019
केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज

वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिये। गैब्रियल ने 71 रन देकर तीन, रोस्टन चेज ने 58 रन देकर दो और होल्डर ने 36 रन देकर एक विकेट लिया।

18:35 (IST)24 Aug 2019
शमी को मिली पहली सफलता

चाय तक वेस्टइंडीज की टीम 82 रन तक तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह और ईशांत को कुशलता से खेला लेकिन शमी ने आते ही भारत को पहली सफलता दिलाई।

18:17 (IST)24 Aug 2019
ईशांत की शानदार गेंदबाजी

हालात बल्लेबाजी के लिये मुफीद थे लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। ईशांत ने बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी, दोनों से ही मेजबान टीम के लिए मुश्किल पैदा की। सुबह के सत्र में क्रीज पर टिककर उन्होंने पहले मेजबानों को हताश किया और फिर अपने शानदार गेंदबाजी स्पैल से विपक्षी टीम को मुश्किल में डाला। उन्होंने अपनी ही गेंदबाजी में शानदार कैच से दो विकेट हासिल किये।

18:09 (IST)24 Aug 2019
जडेजा-रहाणे की शानदार पारी

भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद रविंद्र जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया ता अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।