India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम जीतने में कामयाब रही। विंडीज ने शाई होप और शिमरॉन हेटमायर के शतक की बदौलत 47.5 ओवर में 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और टीम को 11 के स्कोर पर ही सुनील अम्ब्रिस के रूप में पहला झटका लगा।
सुनील अम्ब्रिस को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद हेटमायर और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी निभाई। वहीं हेटमायर ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया, 139 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने हेटमायर को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य रखा था।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शेल्डन कॉटरेल ने केएल राहुल को महज 6 रन पर शिम्रोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में कप्तान कोहली ने एक चौका लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए अहम 55 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा। जोसेफ की गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा प्वॉइंट पर खड़े पोलार्ड को कैच दे बैठे। रोहित ने टीम के लिए 36 रन बनाए।
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए शानदार 114 रन की साझेदारी निभाई। अय्यर को अल्जारी जोसेफ ने 70 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस दौरान ऋषभ पंत ने भी वनडे करियर का अपना पहला अर्धशतक जड़ा। ऋषभ पंत को 71 के स्कोर पर किरोन पोलार्ड ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। केदार जाधव 35 गेंद में 40 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर किरोन पोलार्ड को अपना कैच थमा बैठे। वहीं रविंद्र जडेजा को रोस्टन चेज ने रन आउट कर बाहर भेजा।
Highlights
निकलोस पूरन 18 गेंद में एक चौके की मदद से 15 के स्कोर पर आ गए हैं। पूरन और होप किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं और आसानी के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
कुलदीप यादव की गेंद पर शाई होप शॉट लगाने से चूक गए। कुलदीप ने एलबीडव्ल्यू की जोरदार अपील की। इसके बाद कप्तान कोहली ने डीआरएस लिया और भारत ने रिव्यू गंवा दिया।
मोहम्मद शमी ने श्रेयस अय्यर के हाथों हेटमायर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। भारत की कोशिश यहां कुछ विकेट और झटकने की होगी।
मैच महज एक औपचारिकता नजर आ रही है। भारतीय टीम को अगर मुकाबले में वापसी करना है तो उन्हें लगातार कुछ विकेट झटकने होंगे। होप 118 गेंद में 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
हेटमायर और होप के बीच 174 रन की साझेदारी हो चुकी है। होप एक छोर से लगातार सयंम के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। होप ने अभी तक 110 गेंदों में 60 रन की पारी खेली है।
शाई होप ने धैर्य के साथ खेलते हुए अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। 92 गेंदों पर होप ने अपना पचास रन पूरा किया। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की तलाश है।
शाई होप अर्धशतक तो वहीं हेटमायर शतक के करीब है। भारत से मैच दूर जा रहा है। अगर भारत को इस मैच में वापसी करना है तो लगातार विकेट झटकने होंगे।
26 ओवर के बाद विंडीज की टीम ने 149 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा पारी का 27वां ओवर लेकर आए। पहली गेंद पर पंत ने स्टंपिंग की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया।
हेटमायर ने 50 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। हेटमायर शुरू से ही आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए और इसमें कामयाब भी रहे।
शाई होप और हेटमायर के बीच 86 गेंद में 74 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। ये दोनों ही बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
कुलदीप यादव की गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर हेटमायर 40 के स्कोर पर पहुंच गए। हेटमायर लगातार कुलदीप की गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने पहले पावरप्ले के खत्म होने तक एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। हेटमायर 22 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। हेटमायर की कोशिश बड़ी पारी खेलने की होगी।
विंडीज को अगर इस मैच को जीतना है तो शाई होप को बड़ी पारी खेलनी होगी। टी-20 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले हेटमायर पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।
सुनील अम्ब्रिस को दीपक चहर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। दीपक पिछले कुछ समय से लगातार पावर प्ले में भारत को सफलता दिलाते रहे हैं।
पिछले कुछ मैचों से लगातार खराब शॉट खेलकर आउट हो रहे पंत ने इस मैच संयम के साथ बल्लेबाजी की। चेन्नई की मुश्किल पिच पर पंत ने टीम के लिए सबसे अधिक 71 रन बनाए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ विकेट पर 288 रन बनाये। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 71 और श्रेयस अय्यर ने 70 रन बनाये।
केदार जाधव और रविंद्र जडेजा के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम मुश्किलों में दिखाई दे रही है। दो ओवर का खेल बचा हुआ है और पिच पर दो नए बल्लेबाज मौजूद हैं।
जेडाज ने जोसेफ की गेंद पर चौका लगाया। इसके साथ ही जडेजा 20 के स्कोर पर आ गए। इसी बीच जाधव 40 के स्कोर पर पोलार्ड को अपना कैच दे बैठे।
केदार जाधव 25 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 31 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। जाधव की कोशिश यहां तेज गति से रन बनाने की होगी।
केदार जाधव ने एक छक्का जरूर लगाया है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में फॉर्म नहीं दिखा। ऐसे में जडेजा को एक छोर से रन बनाने होंगे। जेसेफ लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
केदार जाधव ने पोलार्ड की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। पंत के आउट होने के बाद जाधव के पास टीम के लिए अंत तक खेलने की जिम्मेदारी होगी।
अय्यर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत संभलकर शॉट लगा रहे हैं। वहीं दूसरे छोर पर केदार जाधव भी उनका अच्छा साथ निभा रहे हैं।
श्रेयस अय्यर शानदार 70 रन बनाकर पवेलिन लौटे। अय्यर के आउट होने के बाद पंत पर अंत तक खेलने की जिम्मेदारी निभानी होगी। केदार जाधव बल्लेबाजी करने आए हैं।
भारतीय टीम का रन रेट में अब उपर की तरफ आता हुआ। रॉस्टन चेज के एक ही ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरने का काम किया।
ऋषभ पंत ने 49 गेंदों में अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का भी आया। पंत इस स्कोर और बढ़ाना चाहेंगे।
कीमो पॉल के ओवर में ऋषभ पंत ने शानदार चौका लगाया। इसी ओवर की एक गेंद नो बॉल होने के कारण पंत को फ्री हिट मिली और इसका भी उन्होंने जमकर फायदा उठाया। पंत 40 पर पहुंचे।
अय्यर और पंत के बीच 68 गेंद में 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज संयम के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। पंत 37 गेंद में 29 रन बना चुके हैं।
भारतीय टीम बेहद धीमी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 27 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने 4.22 के रन रेट के साथ रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों को रन रेट बढ़ाना होगा।
पंत और अय्यर के बीच 36 गेंद में 17 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह का रिस्क नहीं उठा रहे हैं। इस पिच पर नए बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं दिख रहा है।
अल्जारी जोसेफ शानदार अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं। अपने स्पेल के तीन ओवर में जोसेफ ने सिर्फ 5 रन खर्च कर एक विकेट झटका है। इस दौरान उनका एक ओवर में मेडन भी रहा।
जोसेफ की गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा प्वॉइंट पर खड़े पोलार्ड को कैच दे बैठे। रोहित ने टीम के लिए 36 रन बनाए। विंडीज के लिए यह बड़ी सफलता है।
रोस्टन चेज गेंदबाजी करने आए हैं। चेज की पहली तीन गेंदों से दो रन आए। रोहित और अय्यर एक-एक रन के साथ पारी को आगे बढाने का काम कर रहे हैं। वहीं विंडीज गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं।
कीमो पॉल अपना पहला ओवर लेकर आए। इस ओवर से भारतीय बल्लेबाज 4 रन बटोरने में सफल रहे। पॉल गेंद को सही लाइन लेंथ पर डालने में कामयाब रहे।
हेडन वाल्श की गेंद पर रोहित के साथ-साथ विकेटकीपर भी जज करने में भूल कर बैठे। भारत को गिफ्ट के रूप में 4 रन मिले।वहीं ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ऑफ साइट चौका लगाया।
हेडन वाल्श पारी का 11वां ओर करने आए। पहली ही गेंद पर चौका जड़कर श्रेयस अय्यर ने चौका लगाया। अय्यर और रोहित की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी।
केएल राहुल के बाद कप्तान कोहली भी कॉटरेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली के आउट होने से भारतीय टीम की सारी जिम्मेदारी उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर आ गई है।
शेल्डन कॉटरेल ने केएल राहुल को महज 6 के स्कोर पर आउट कर विंडीज को बड़ी सफलता दिलाई। केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने केवल 11 रन ही बनाए हैं। रोहित और राहुल अभी अपना समय ले रहे हैं और लय पाने की कोशिश कर रहे हैं।
कॉट्रेल घातक गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने लगातार अपना दूसरा ओवर मेडन डाला है। रोहित शर्मा अभी अपना खाता नहीं खोल सके हैं।
पहला ओवर कॉट्रेल लेकर आए थे और सामने रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल सके और मेडन ओवर रहा। अच्छी शुरुआत वेस्टइंडीज के द्वारा।