भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। हालांकि इसके लिए किसी ने भी अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। टीम इंडिया 20 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो गई है। वेस्टइंडीज में उसे 5 वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। ये दौरा 9 जुलाई तक का है, जिसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस दौरान भारतीय टीम डेढ़ महीने तक श्रीलंका दौरे पर रहेगी।
भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों ही क्वालिफिकेशन को लेकर चिंतित हैं। क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों को मजबूत भारत से भिड़ना है।
कब-कब होंगे मैच :
2 अभ्यास मैच :
पहला अभ्यास मैच – 21 जुलाई (सुबह 10 बजे)
दूसरा अभ्यास मैच – 22 जुलाई (सुबह 10 बजे)
3 टेस्ट सीरीज :
पहला टेस्ट – 26-30 जुलाई, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (सुबह 10 बजे)
दूसरा टेस्ट – 4-8 अगस्त, गॉल (सुबह 10 बजे)
तीसरा टेस्ट – 12-16 अगस्त, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो (सुबह 10 बजे)
5 वनडे सीरीज :
पहला वनडे – 20 अगस्त, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
दूसरा वनडे – 24 अगस्त, रंगिरी दांबुला इंटरनेशल स्टेडियम, दांबुला (दोपहर 2:30 बजे)
तीसरा वनडे – 27 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
चौथा वनडे – 30 अगस्त, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी (दोपहर 2:30 बजे)
पांचवां वनडे – 3 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (दोपहर 2:30 बजे)
टी20 अंतर्राष्ट्रीय : 6 सितंबर, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (शाम 7 बजे)
- समय भारतीय वक्त के अनुसार

