भारत और श्रीलंका के बीच जारी पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका को भारतीय टीम ने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य दिया था। दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में ही लहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले आउट हो गए थे और जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल किया था। दूसरे दिन के अंत तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए हैं और श्रीलंका को अभी 419 रनों की जरूरत है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन शुरू के आधे घंटे में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेकर पूरी टीम को पहली पारी में 109 रनों पर समेट दिया था। भारत को इसी के साथ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड भी मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की कुल बढ़त 446 रन की थी यानी श्रीलंका को बेंलगुरु टेस्ट जीतने के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में भी भारत के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में भी लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट झटके। वहीं प्रवीण जयविक्रमा 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। श्रीलंका के लिए 447 रनों यह विशाल लक्ष्य इस पिच पर हासिल करना बेहद मुश्किल है।

अभी तक श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार चौथी पारी में 400 से अधिक (410 रन) होबार्ट में 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। इस मैच में भी श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने 96 रनों से मात दी थी। इस पिच पर अभी तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। पहले दिन यहां 16 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन 14 विकेट गिरे हैं। यानी दो दिन में 30 विकेट गिर चुके हैं।

Match Ended

Sri Lanka in India, 2 Test Series, 2022

India 
252(59.1)& 303/9dec

vs

Sri Lanka  
109(35.5)& 208(59.3)

Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
India beat Sri Lanka by 238 runs

Live Updates

IND vs SL 2nd Test: भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, मोहाली में भारत ने पारी और 222 रन से जीत दर्ज की थी।

12:32 (IST) 13 Mar 2022
IND vs SL 2nd Test: पहले दिन गिरे 16 विकेट, गेंदबाजों का रहा बोलबाला

पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 252 पर अपने सभी 10 विकेट गंवाए और उसके बाद श्रीलंका ने भी 86 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए। मेहमान टीम की तरफ से स्पिनर्स चमके तो मेजबानों के लिए तेज गेंदबाजों ने कमाल किया।

12:31 (IST) 13 Mar 2022
IND vs SL 2nd Test: कब शुरू होगा लाइव एक्शन?

भारत और श्रीलंका के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से होगा। पहले दिन भारत 252 रनों पर ऑलआउट हो गया था। जवाब में मेहमान टीम ने भी 86 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका भारत के स्कोर से पहले दिन के अंत तक 166 रन से पीछे थी।

IND vs SL 2nd Test: भारतीय टीम मोहाली टेस्ट पारी और 222 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी थी। अब बेंगलुरू में जारी पिंक बॉल टेस्ट जीतकर भारत की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी। भारत अगर यह मैच जीतता है या ड्रॉ करवाता है तो यह उसकी घर पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत पाई है। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज है, निश्चित ही टीम जीत के साथ अंत करना चाहेगी।