भारत और श्रीलंका के बीच जारी पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका को भारतीय टीम ने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य दिया था। दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में ही लहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले आउट हो गए थे और जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल किया था। दूसरे दिन के अंत तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए हैं और श्रीलंका को अभी 419 रनों की जरूरत है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन शुरू के आधे घंटे में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेकर पूरी टीम को पहली पारी में 109 रनों पर समेट दिया था। भारत को इसी के साथ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड भी मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की कुल बढ़त 446 रन की थी यानी श्रीलंका को बेंलगुरु टेस्ट जीतने के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला।
दूसरी पारी में भी भारत के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में भी लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट झटके। वहीं प्रवीण जयविक्रमा 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। श्रीलंका के लिए 447 रनों यह विशाल लक्ष्य इस पिच पर हासिल करना बेहद मुश्किल है।
अभी तक श्रीलंका ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार चौथी पारी में 400 से अधिक (410 रन) होबार्ट में 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। इस मैच में भी श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने 96 रनों से मात दी थी। इस पिच पर अभी तक गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। पहले दिन यहां 16 विकेट गिरे थे और दूसरे दिन 14 विकेट गिरे हैं। यानी दो दिन में 30 विकेट गिर चुके हैं।
Sri Lanka in India, 2 Test Series, 2022
India
252(59.1)& 303/9dec
Sri Lanka
109(35.5)& 208(59.3)
Match Ended ( Day 3 – 2nd Test )
India beat Sri Lanka by 238 runs
IND vs SL 2nd Test: भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, मोहाली में भारत ने पारी और 222 रन से जीत दर्ज की थी।
भारत और श्रीलंका के बीच जारी पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। श्रीलंका को भारतीय टीम ने जीत के लिए 447 रनों का लक्ष्य दिया था। दिन के अंत तक मेहमान टीम ने 1 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं। पहले ओवर में ही लहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले आउट हो गए थे और जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट हासिल किया था। दूसरे दिन के अंत तक कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए हैं और श्रीलंका को अभी 419 रनों की जरूरत है।
श्रीलंकाई ओपनर और अनुभवी बल्लेबाजी लहिरु थिरिमाने ने बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर अपना विकेट गंवाया। श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य मिला है। जिसके जवाब में पहले ओवर की तीसरी गेंद पर 0 पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। बुमराह ने पहली पारी में भी टॉप ऑर्डर को धराशायी किया था।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। भारत की कुल बढ़त 446 रन की थी यानी श्रीलंका को बेंलगुरु टेस्ट जीतने के लिए 447 रनों का लक्ष्य मिला है। दूसरी पारी में भी भारत के लिए श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में भी लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट झटके। वहीं प्रवीण जयविक्रमा 4 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
भारतीय टीम को 278 रनों पर 8वां झटका लगा है। पिछले ओवर में रविचंद्रन अश्विन महज 13 रन बनाकर प्रवीण जयविक्रमा का शिकार बने थे। अब लसिथ एम्बुलडेनिया ने सेट श्रेयस अय्यर को 67 रन पर वापस पवेलियन भेज दिया है। भारत की कुल बढ़त 421 रनों की हो गई है। अक्षर पटेल का साथ देने के लिए अब मोहम्मद शमी क्रीज पर आए हैं।
भारतीय टीम को 278 रनों पर 7वां झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन महज 13 रन बनाकर प्रवीण जयविक्रमा का शिकार बने। भारत की कुल बढ़त 421 रनों की हो गई है। श्रेयस अय्यर 67 रन बनाकर एक छोर पर टिके हैं। अब अक्षर पटेल उनका साथ देने मैदान पर आए हैं।
श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 92 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 69 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। पिंक बॉल टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने। फिर इसी ओवर में विश्वा फर्नांडो ने रविंद्र जडेजा को 22 रन पर क्लीन बोल्ड कर भारत को 247 रनों पर छठा झटका दिया।
दूसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है और भारत ने अभी तक 5 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त भी 350 के करीब पहुंच गई है। रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
भारतीय टीम ने दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त भी 342 रनों की हो गई है। श्रेयस अय्यर 18 और रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले ऋषभ पंत 28 गेंदों पर शानदार फिफ्टी लगाने के बाद पवेलियन लौटे थे। श्रीलंका के लिए प्रवीण जयविक्रमा 3 और एम्बुलडेनिया व डी सिल्वा एक-एक विकेट ले चुके हैं।
ऋषभ पंत 28 गेंद पर फिफ्टी पूरी करने के बाद 31वीं गेंद पर आउट हो गए। प्रवीण जयविक्रमा ने उन्हें आउट किया। भारत ने 44 ओवर में 5 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली 143 रन की बढ़त के बाद भारत ने कुल 336 रनों की लीड बना ली है। रविंद्र जडेजा और पहली पारी के हीरो श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज पचासा ठोक दिया है। पंत ने पिंक बॉल टेस्ट में 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। भारत का स्कोर 184 तक पहुंचा और भारत की लीड भी 320 के पार पहुंची।
विराट कोहली पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस पारी में प्रवीण जयविक्रमा ने उन्हें LBW किया। भारत ने 139 पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया। भारत की कुल बढ़त 182 रनों की है। ऋषभ पंत 7 गेंद पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में भी आते-आते बल्ला चलाना शुरू कर दिया था। उन्होंने 26 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वह आते-आते रन बनाने लगे और 7 गेंदों पर ही उन्होंने 20 रन ठोक दिए। भारत ने अभी तक 35 ओवर में तीन विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। विराट कोहली भी 12 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 282 रनों की हो गई है।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 116 रन बना लिए हैं। भारत की कुल बढ़त 250 के पार पहुंच गई है। हनुमा विहारी 35 रन बनाकर प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। भारत ने पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले 98 के स्कोर पर रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए थे। यानी 18 रन में भारत ने दो विकेट गंवा दिए हैं।
भारतीय टीम को दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने ठीकठाक शुरुआत दी थी लेकिन वह अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। धनंजय डी सिल्वा ने उन्हें 46 रनों पर आउट किया। भारत ने 98 रनों पर उनके रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया। इसी के साथ भारत की बढ़त भी 241 रनों की हो गई है। विराट कोहली अब हनुमा विहारी का साथ देने क्रीज पर उतरे हैं।
दूसरे सत्र का खेल जारी है और चायकाल के बाद हनुमा विहारी अच्छे टच में नजर आए। भारत ने 23 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 37 और हनुमा विहारी 17 रनों पर खेल रहे हैं। भारत की कुल बढ़त 222 रनों की हो गई है। मयंक अग्रवाल के रूप में भारत ने इकलौता विकेट अभी तक गंवाया है। मयंक 22 रन बनाकर एम्बुलडेनिया का शिकार बने थे।
दूसरे दिन पहले सेशन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 18 ओवर में 1 विकेट पर 61 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 30 और हनुमा विहारी 8 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल लीड अब 204 रनों की हो गई है। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 252 और श्रीलंका ने 109 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर उतरे हनुमा विहारी क्रीज पर हैं। भारत ने पहली पारी में 143 रन की लीड ली थी जिसके बाद भारत की कुल बढ़त 200 रनों की हो गई है।
लसिथ एम्बुलडेनिया ने भारत को 42 रनों पर दूसरी पारी में पहला झटका दे दिया है। मयंक अग्रवाल महज 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह पहली पारी में 4 रन बनाकर रन आउट हुए थे। भारत की कुल बढ़त 185 की है। अब हनुमा विहारी कप्तान रोहित शर्मा का साथ देने क्रीज पर आ गए हैं।
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सधी हुई शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। भारत ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के 37 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत को 143 रनों की लीड मिली थी जिससे कुल बढ़त भारत की 10 ओवर के बाद तक 180 रन की हो गई है।
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां दूसरी पारी में खेलना शुरू कर दिया है। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। पहले 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली थी यानी अब भारत की कुल लीड 150 के पार पहुंच गई है।
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन आधे घंटे में ही श्रीलंका के 4 विकेट लेकर पूरी टीम को 109 रनों पर समेट दिया। भारत को इसी के साथ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड भी मिल गई। जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलताएं मिलीं। अक्षर पटेल ने भी एक विकेट अपने नाम किया।
श्रीलंकाई टीम ने 100 रन पर अपने 9 विकेट गंवा दिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने निरोशन डिकवेला को 21 रन पर आउट कर भारत को 9वीं सफलता दिलाई और अपना पांचवां विकेट लिया। घरेलू मैदान पर उन्होंने पहली बार पांच विकेट एक पारी में झटके हैं। श्रीलंका भारत के स्कोर से अभी भी 152 रन पीछे है।
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को 7वां विकेट दिलाकर लसिथ एम्बुलडेनिया को पवेलियन भेजा। श्रीलंका ने 95 रन पर अपना सातवां विकेट खोया। बुमराह ने दूसरे दिन भारत को पहला विकेट दिलाकर मेहमानों को झटका दिया।
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में ही निरोशन डिकवेला ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। श्रीलंका ने 31 ओवर के बाद 6 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। डिकवेला 21 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन के स्टम्प्स तक श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 86 रन था।
श्रेयस अय्यर ने सबकुछ अच्छा किया शानदार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 90 या उसके बाद (100 से पहले) स्टम्प आउट होने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर उन्हें विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने स्टम्प आउट किया। उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में शामिल थे।
पढ़ें पूरी खबर:- IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने 92 रनों की शानदार पारी से बचाई टीम इंडिया की लाज, फिर भी उनके नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
गुलाबी गेंद से अब तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले गए हैं और 19वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच जारी है। अब तक हुए 18 पिंक बॉल टेस्ट में से 12 मैच में दूसरे या तीसरे या फिर चौथे दिन नतीजा गया, सिर्फ 6 मुकाबले ही पांचवें दिन तक खिंच पाए। उसमें पांचवें दिन के पूरे ओवर नहीं हो पाए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछला डे नाइट टेस्ट अहमदाबाद में दो दिन में ही जीत लिया था।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया है। एक समय श्रीलंका की आधी टीम 50 रन पर आउट हो गई थी। एंजेलो मैथ्यूज (43) एक छोर संभाले रहे। लेकिन दिन के अंत में बुमराह ने उन्हें भी आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। भारत के लिए अभी तक बुमराह ने 3, शमी ने 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया है।
IND vs SL 2nd Test: भारतीय टीम मोहाली टेस्ट पारी और 222 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी थी। अब बेंगलुरू में जारी पिंक बॉल टेस्ट जीतकर भारत की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी। भारत अगर यह मैच जीतता है या ड्रॉ करवाता है तो यह उसकी घर पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत पाई है। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज है, निश्चित ही टीम जीत के साथ अंत करना चाहेगी।