भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खेली जाएगी। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत की नजरें अब टी20 सीरीज पर भी होंगी। वहीं रोहित शर्मा बतौर कप्तान दूसरी सीरीज कब्जाना चाहेंगे। बता दें कि टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 1-0, जबकि वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की थी। जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम इंडिया में वापसी हुई है, जबकि बासिल थम्पी, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार इस फॉर्मेट में खेलेंगे। टी-20 में भारत के पास श्रीलंका पर बढ़त है। भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारुप में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है।
टी20 मैचों का शिड्यूल:
20 दिसंबर, शाम 7 बजे: पहला टी20, बाराबाती स्टेडियम (कटक)
22 दिसंबर, शाम 7 बजे: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)
24 दिसंबर, शाम 7 बजे: वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
बता दें कि गेंदबाजों के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 100) और श्रेयस अय्यर (65) की बेहतरीन पारियों के दम पर भारत ने श्रीलंका को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया था। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। साथ ही भारत ने लगातरा आठवीं वनडे सीरीज अपने नाम की है। भारत ने मैन आफ द मैच कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के तीन-तीन विकेटों के दम पर श्रीलंका को 44.5 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर कर दिया था। इस आसान से लक्ष्य को भारत ने 32.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द सीरीज चुने गए धवन ने 85 गेंदों में 13 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने वनडे में चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। धवन ने अपने 4000 रन 95 पारियों में पूरे किए हैं जबकि विराट कोहली ने 93 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट.
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, सचित पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा.

