भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद मेजबान टीम आगे के मैचों के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इसके तहत टीम मैनेजर असंका गुरुसिंहा ने ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। द डेली ऑबजर्वर को दिए इंटरव्यू में गुरुसिंहा ने कहा कि ‘खिलाड़ियों के खाने की जिम्मेदारी फीजियो और ट्रेनर की होती है और उन्होंने चेंजिग रूम में बिस्किट खाने से मना किया है।’

इसके पीछे की मुख्य वजह श्रीलंकाई टीम की खराब फिटनेस है। जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मेजबान टीम भारत के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सकी। आलम ये रहा कि तीनों टेस्ट में श्रीलंका की दुर्दशा ही रही।

गौरतलब है कि बिस्किट बैन की खबर सामने आने के बाद ये भी चर्चा हो रही थी कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बहस तक हुई। हालांकि खुद गुरुसिंहा ने इसे महज अफवाह बताया और कहा कि ‘जब खिलाड़ियों को इस अफवाह का पता चला तो उन्होंने मुझे फोन किया और परेशान ना होने के लिए कहा। वह सभी जानते हैं कि ये खबरे झूठी है।’

बता दें कि भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में थिसारा परेरा और मिलिंदा सिरिवर्दना की वापसी हुई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, इस 15 सदस्यीय टीम में मलिंदा पुष्पकुमारा और विश्व फर्नादो को भी जगह मिली है। वह भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।

भारत के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के दौरान उसके दो खिलाड़ी नुवान प्रदीप और असेला गुणारत्ने भी चोटिल हुए। वनडे सीरीज में श्रीलंका टीम में असिथा फर्नाडो, नुवान कुलासेकरा और लाहिरु कुमारा को भी जगह नहीं मिली है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई में खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इस सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से दाम्बुला में होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा।

श्रीलंका टीम : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुष्का गुनाथीलका, कुशल मेंडिस, चमारा कापुगेदेरा, मिलिंदा सिरिवर्दना, मलिंदा पुष्पकुमारा, अकीला धनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा और विश्व फर्नादो।