युवा भारतीय टीम रविवार को शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में मजबूत साउथ अफ्रीका के सामने होगी। चोटिल कप्तान हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने तक बाहर हैं और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस सीरीज के लिए आराम मांगा है।

IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

कैसा है मौसम और पिच का हाल

पहला टी20 मैच डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचाती है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी मिलती है इस कारण बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो जाते हैं। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं माना जाता है। एक्यूवेदर के मुताबिक 10 दिसंबर को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

कैसे देखें मैच

फैंस को अगर इस मैच को देखना है तो उनके पास दो तरीके हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होने वाला है। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी।

सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 – 10 दिसंबर – 7:30 PM
दूसरा टी20 – 12 दिसंबर – 8:30 PM
तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – 8:30 PM

भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 टीमें

भारतीय टीम – यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।

साउथ अफ्रीका की टीम – एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी (पहला और दूसरा टी20I), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन (पहला और दूसरा T20I), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी ( पहला और दूसरा टी20ई), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिज़ाद विलियम्स।