टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करने वाली है। सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शेफ का अवतार धारण किया और बता दी मजेदार रेसिपी। यह रेसिपी थी एक तेज गेंदबाज और बल्लेबाज की जो टीम इंडिया में नए-नए आए हैं।
सूर्यकुमार यादव ने बने शेफ
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है जिसमें सूर्यकुमार बड़े ही मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने कैमरा के लिए शेफ का अवतार लिया और रेसिपी बताई। सूर्यकुमार ने वीडियो में कहा कि वह एक शेफ हैं और आज मजेदार रेसिपी बताएंगे। उन्होंने कहा, ‘चलिए बनाते हैं एक धांसू गेंदबाज। फास्ट बॉलर बनाने के लिए आपको चाहिए चुस्ती, फुर्ती, हिम्मत, ताकत और रफ्तार का भरपूर मसाला। जितना तेज उतना बेहतर।’ इस दौरान वीडियो में विशाक विजयकुमार को गेंदबाजी करते हुए दिखाया।
ऐसे तैयार होता है गेंदबाज
रेसिपी को आगे बढ़ाते हुए सूर्या ने कहा, “जब धीमी आंच पर फिटनेस और पेशेंस पकेंगे, तब आएगा ना असली मजा…, तो लीजिए तैयार हो गया हमारा तेज गेंदबाज।” उन्होंने इस तरह विशाक का परिचय दिया। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रमनदीप सिंह को का भी इसी अंदाज में परिचय दिया।
बल्लेबाज बनने के लिए क्या है जरूरी
बल्लेबाज की रेसिपी के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, “तो अब बारी है एक चाबुक बल्लेबाज बनाने की। तो इसके लिए चाहिए थोड़ा धैर्य, आत्मविश्वास और चालाकी. सबसे पहले डालते हैं धैर्य का नमक और फिर डालते हैं फुटवर्क का मसाला और ध्यान की चटनी। आखिर बल्ले और पैर का तालमेल होगा तभी तो बल्लेबाज महान होगा. इसके बाद डालिए आत्मविश्वास और टाइमिंग का पाउडर। क्रिकेट और लाइफ में टाइमिंग सही, तो सब सही। आखिर में स्वादानुसार चालाकी.”
इस दौरान रमनदीप सिंह को ट्रेनिंग करते हुए दिखाया गया और उनको परिचय दिया गया। सूर्य़कुमार यादव ने आखिर में कहा कि इन रेसिपी को ट्रेनिंग के ओवन में डालिए, तभी वह पक कर बाहर आएंगे।