Ind A vs SA A, India A vs South Africa A 1st unofficial test preview: शानदार फार्म में चल रहे शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार से होने वाले पहले अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिए उतरेंगे तो उनका इरादा सीनियर टीम में जगह बनाने की अपनी दावेदारी पुख्ता करने का होगा। शुभमन गिल चार दिवसीय पहले मैच में मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि दूसरे मैच में ऋधिमान साहा टीम की कमान संभालेंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। पहले मैच में कर्नाटक के हरफनमौला के कृष्णप्पा गौतम और आंध्र के विकेटकीपर केएस भरत भी खेलेंगे। गौतम ने भारत ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर उम्दा प्रदर्शन किया था। वे कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी फार्म में नजर आए थे।
भरत ने पिछले साल ए टीम के साथ दौरे पर अच्छा खेल दिखाया था। सीनियर टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद बनने के बाद अब चयनकर्ता उनके कार्यभार का भी प्रबंधन करना चाहेंगे। ऐसे में फोकस भरत जैसे विकेटकीपरों पर होगा। भरत और साहा दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए दौड़ में हैं, लिहाजा दोनों के प्रदर्शन पर नजर होगी।
सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन 17 सितंबर से होने वाले दूसरे मैच में खेलेंगे। दोनों ने पिछले सीजन में क्रमश: गुजरात और बंगाल के लिए काफी रन बनाए थे। ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाया था। हरफनमौला विजय शंकर और शिवम दुबे दोनों मैच खेलेंगे। तमिलनाडु के हरफनमौला विजय शंकर को चोट के कारण विश्व कप के बीच से लौटना पड़ा था। वह टीएनपीएल में लौटे, लेकिन फिर चोटिल हो गए और ए सीरीज में नहीं खेल सके थे।
मुंबई के शिवम दुबे ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की अनधिकृत वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। वे टेस्ट क्रिकेट में भी उस लय को कायम रखना चाहेंगे। झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर एडेन मार्कराम की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ए टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। मार्कराम और टीम उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव हासिल करना चाहेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत ए : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, विजय शंकर।
दक्षिण अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान), टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एंगिडी, जार्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुराम मुथुस्वामी, मार्को जांसेन, डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिक क्लासेन, लुथो सिम्पाला, खाया जोंडो।

