India A vs South Africa A, Ind A vs SA A 1st Test 4th day: भारत ए ने बारिश से प्रभावित पहले अनऑफिशियल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ए को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारत ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान शुभमन गिल का यह फैसला सही साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 9 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। भारत ए ने पहली पारी में शुभमन गिल (90) की शानदार पारी के दम पर 303 रन का स्कोर खड़ा किया।
दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 52 रन के भीतर 4 विकेट गिर चुके थे। विकेटकीपर हेनिरक क्लासेन (48 रन) और वियान मुल्डर (नाबाद 46 रन) की मदद से उसने दूसरी पारी में 58.5 ओवर में 186 रन बनाए। इस तरह भारत ए को जीत के लिए 47 रन का लक्ष्य मिला।
भारत ए ने यह लक्ष्य हासिल करने के लिए 3 विकेट खो दिए। शुभमन गिल 5 रन पर ही आउट हो गए। उनके बाद अंकित बवाने 6 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओपनर रिकी भुई और शिवम दुबे 12 रन बनाकर नाबाद रहे। चूंकि लक्ष्य छोटा था इसलिए भारत ए ने 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 49 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 9 विकेट पर 179 रन था। भारत की ओर से शाहबाज नदीम 17 रन देकर 3 विकेट झटके। जलज सक्सेना भी 22 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे। शार्दुल ठाकुर के हिस्से में भी 2 विकेट आए।मोहम्मद सिराज और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिए। जलज सक्सेना ने पहली पारी में 61 रन भी बनाए थे। उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।


भारत ए ने 9.4 ओवर में 3 विकेट पर 49 रन बनाए। इस तरह उसने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। जलज सक्सेना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारत ने 47 रन बनाने के लिए 3 विकेट खो दिए। शुभमन गिल के बाद अंकित बवाने 6 और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओपनर रिकी भुई और शिवम दुबे 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस समय अंकित बवाने और रिकी भुई क्रीज पर हैं। रिकी ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की थी। वे दहाई का आंकड़ा छू चुके हैं। अंकित बवाने भी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, भारत को जीत के लिए लक्ष्य सिर्फ 47 रन का ही मिला है, ऐसे में फैंस के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।
साउथ अफ्रीका अपने कल के स्कोर में 7 रन ही जोड़ पाया। उसकी दूसरी पारी 58.5 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। आखिरी विकेट के रूप में लुथो सिपमाला पवेलियन लौटे। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया।