भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में बारिश और खराब मौसम से बाधित चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 290 रनों को लक्ष्य दिया। टीम इंडिया भले ही इस मैच को हार गई। इस दौरान एक ‘नो बॉल’ ने मैच का पूरा रुख पलटा। ये वाकया 17.5 ओवर का है, जिस वक्त युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 61 गेंदों में 96 रन की दरकार थी। इस दौरान चहल ने एक गेंद फेंकी, जिसपर डेविड मिलर बोल्ड हो गए। भारतीय फैंस जश्न में डूब गए और मिलर पवेलियन की ओर लौटने लगे लेकिन रीप्ले देखने से पता लगा कि चहल का पैर लाइन से आगे पड़ा था। मिलर आउट होने से बाल-बाल बचे और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। मिलर ने 28 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 39 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 43 रन जोड़े। मेजबान टीम ने कप्तान एडिन मार्कराम (22) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। उन्हें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। मर्कराम के आउट होने के तुरंत बाद खराब मौसम के कारण खेल रोका गया और उसके थोड़ी देर बाद बारिश ने दस्तक दी। शनिवार को हुए दिन-रात के वनडे मैच में बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 ओवरों में 202 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया।
WATCH – The game’s turning point?https://t.co/5MeVc7qlm6 #SAvIND
(Indian subcontinent only)
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 10, 2018
बारिश खत्म होने के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने 43 रन के कुल योग से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम के स्कोर में अभी 24 रन ही जुड़े थे कि ज्यां पॉल ड्यूमिनी को स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 10 के निजी स्कोर पर आउट करके दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला (33) भी इसके बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। उन्हें भी मेजबान टीम के लिए घातक दिख रहे कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा।
अब्राहम डिविलियर्स और डेविड मिलर के बीच चौथे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने डिविलियर्स को 26 के निजी स्कोर पर आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। इस जीवनदान का मिलर ने भरपूर लाभा उठाया और पांचवे विकेट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज हेइनरिक क्लासेन के साथ 72 रनों की साझेदारी की। मिलर ने दो छक्कों और चार चौकों की मदद सो 28 गेंदों मे 39 रन बनाए। मिलर का विकेट युजवेंद्र चहल को मिला। मिलर के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए हरफनमौला खिलाड़ी आंदिले फेहुलकवायो ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्कों और एक चौके की मदद से पांच गेंदों पर 23 बनाए और दक्षिण अफ्रीका को छह मैचों की वनडे सीरीज की पहली जीत दिलाई। फेहुलकवायो के साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज क्लासेन भी नाबाद पेवलियन लौटे। क्लासेन ने 27 गेंदों में 43 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने छह ओवरों में 51 रन देकर दो विकेट लिए।
