IND vs SA: भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार (7 फरवरी) को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है। मैच के दौरान एक ओर जहां महेंद्र सिंह धोनी की आवाज स्टंप्स के पीछे से टीम को सलाह देते माइक में कैद हो रही थी। वहीं अंग्रेजी कमेंटेटर्स भी एक-दूजे की हिंदी को परखने लगे।

जी हां, ये वाकया साउथ अफ्रीकी पारी के 25वें ओवर का है, जिस वक्त वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलाक कमेंट्री कर रहे थे। दोनों उस दौरान एक-दूसरे की हिंदी टेस्ट करने लगे। इस दौरान इन कमेंटेटर्स को शाबाश जल्द चलो…, शुक्र है…, ठंडा पानी… जैसे वाक्य बोलते हुए सुना गया। हालांकि दोनों कमेंटेटर्स का भारत से कोई ताल्लुक नहीं है लेकिन हिंदी बोलते वक्त किसी ने भी गलती नहीं की।

तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। मेजबान टीम के बल्लेबाजों का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा और पूरी टीम 40 ओवरों में 179 रनों पर पवेलियन लौट कर लगातार तीसरी हार को मजबूर हो गई। कुलदीप और चहल ने चार-चार विकेट चटकाए। वहीं जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली।