दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत तीसरे टेस्ट में गुरुवार (25 जनवरी) को वापसी करता दिखा। कप्तान विराट कोहली और उनके साथी टीम की लाज बचाने को पूरा दम-खम झोंक रहे थे। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी उन्हीं में से एक थे। उन्होंने भारतीय खेमे के लिए अहम भूमिका निभाई और प्रोटियाज टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट झटक लिया था। बुमराह ने गुरुवार के खेल में उन्हें क्लीन बोल्ड किया था। गेंद इतनी तेजी से निकली कि डु प्लेसिस एक पल को समझ ही नहीं सके थे कि आखिर हुआ क्या। आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस वक्त तीन टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। वॉन्डरर्स में तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है। भारत इससे पहले दो मैच गंवा चुका है, जिससे प्रोटियाज टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। यह वाकया पहली पारी के खेल के दौरान का है। प्रोटियाज टीम का स्कोर तब चार विकेट के नुकसान पर 107 रन था।

क्रीज पर प्रोटियाज टीम के कप्तान डु प्लेसिस थे। 19 गेंदों पर 8 रन बना चुके थे। पिच पर उनके साथ हाशिम अमला थे, जो 80 गेंदों में 43 रन टीम के लिए जुटा चुके थे। गेंदबाजी बुमराह कर रहे थे। वह अपना 10वां ओवर फेंक रहे थे और 25 रन दे चुके थे, तभी उनके हाथ प्रोटियाज कप्तान का विकेट लग गया।

घटना के वीडियो में स्पष्ट है कि डु प्लेसिस उनकी गेंद को छोड़ना चाह रहे थे। यही कारण था कि उन्होंने अपने कंधे और हाथ ऊपर उस गेंद को जाने दिया। उन्होंने सोचा था कि गेंद थोड़ा बाहर की ओर होगी, लेकिन डु प्लेसिस का अंदाजा गलत साबित हुआ। गेंद सीधे जाकर स्टंप्स से टकराई और गिल्लियां उड़ गईं। डु प्लेसिस इस दौरान हाथ ऊपर कर बल्ला पकड़े हुए थे। एक पल को वह ही समझ ही नहीं सके थे कि हुआ क्या। ऐसे में वह बाद में चुपचाप वहां से लौट गए। देखिए कैसे बुमराह ने डु प्लेसिस को आउट किया था-