IND vs NZ T20 Series 2017: वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। वहीं ये बात भी विराट कोहली नहीं आखिरी मैच उनकी टीम ने किन परिस्थितियों में जाकर जीता था। फिलहाल न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है। अगर हम टी20 सीरीज के लिए चुनी गई न्यूजीलैंड टीम पर नजर डालें तो विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स और लेग स्पिनर टोड एस्ले को टीम में चुना गया है। इनके अलावा कोलिन मुनरो, जॉर्ज वर्कर और हेनरी निकोलस तथा मैट हेनरी को भी टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेली गई वनडे सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर किवी टीम का चयन हुआ है।

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैच एक से 7 नवम्बर के बीच खेले जाएंगे। पहला मैच 1 नवम्बर को दिल्ली में, दूसरा मैच चार नवम्बर को राजकोट में और तीसरा मैच सात नवम्बर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दिग्‍गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को केवल पहले टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है, वह इस मैच के बाद सन्‍यास लेंगे।

फिलिप्स ने इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में शतक जड़ा था। इसके चलते उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। हालांकि विकेट के पीछ ल्यूक रौंची का स्थान लेने के प्रबल दावेदार टॉम लैथम हैं। मुनरो और हेनरी पहले भी किवी टीम के लिए खेल चुके हैं। मुनरो पारी की शुरुआत करने मार्टिन गुप्टिल के साथ आ सकते हैं।

कोलिन मुनरो की अच्छी बात यह है कि वह बाउंड्री लगा सकते हैं। वह ज्यादा सोचते नहीं हैं और एक ही तरह से बल्लेबाजी करते हैं। मध्य क्रम में उन्हें लाना परेशानी खड़ी कर सकता है। साथ ही ईश सोढ़ी और टॉम ब्रूस शामिल किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत पूरी तरह से तैयार तो लग रही है। नेहरा का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। पूरी संभावना है कि इस वरिष्ठ गेंदबाज को अंतिम एकदाश में जगह मिलेगी।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल।

वहीं भारतीय टीम पर नजर डालें तो हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके 23 साल के मोहम्मद सिराज सुर्खियों में आए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ए के लिये अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर अय्यर पिछले एक साल से मुंबई और भारत ए के लिये लगातार अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में दोहरा शतक जमाया था। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ फाइनल में शतक जमाया था।

सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो को उम्मीद है कि उनकी टीम न्यूजीलैंड बुधवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ अपने विजयी क्रम को जारी रखेगी। भारत का टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकार्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत इस प्रारुप में किवी टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाया है। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मुनरो ने कहा, “हर कोई टी-20 के लिए तैयार है। हमें इस प्रारुप में आनंद आता है। पिछले कुछ वषों से इस प्रारूप में सफल होने में हम भाग्यशाली रहे हैं।”

टीमें : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर)।