India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। ये कोहली का 200वां अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच होगा। हम आपको ये बता दें कि कोहली ने 199 वनडे मैचों में दिग्गज बल्लेबाजों का काफी पीछे छोड़ दिया है। बात चाहे रन बनाने की हो या एवरेज की, कोहली इन मामलों में सबको पछाड़ चुके हैं। शतक की बात करें तो विराट नंबर-2 पर हैं। वहीं अगर विश्व के महानतम बल्लेबाजों के पहले 199 मैचों का विश्लेषण करें तो इस मामले में कोहली ही सबसे आगे हैं।
विराट कोहली 199 मैचों में 30 शतक जड़ चुके हैं। वहीं एबी डिविलियर्स ने इतने ही मैचों में 24 सेंचुरी लगाई थी। बात अगर सचिन तेंदुलकर-सौरभ गांगुली की करें तो इन्होंने 199 मैचों में 18 शतक जड़े थे। कोहली फिलहाल 55.13 की औसत से 8,767 रन बना चुके हैं, जो सबसे अधिक हैं।
बता दें कि 22 अक्टूबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी और इसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी। पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना।
हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। इस रैंकिंग में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव अंक के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर है।
Ahead of @imVkohli‘s 200th ODI, a comparison with other greats of the game #INDvNZ pic.twitter.com/ztunTsq4aj
— Sahil Bakshi (@SBakshi13) October 21, 2017
आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। शुक्रवार (20 अक्टूबर) को जारी आसीसी की ताजा रैंकिंग में कोहली पहले स्थान से फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं। कोहली के अलावा, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान फिसल गए हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी वनडे रैंकिंग में दो स्थान फिसलते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं।
