India vs ireland Womens Hockey: वर्ल्ड नम्बर-10 भारतीय महिला हॉकी टीम को ली वैली स्टेडियम में गुरुवार (26 जुलाई) को खेले गए विश्व कप टूर्नामेंट के दूसरे मैच में आयरलैंड के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत को छह पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुए, लेकिन वह किसी भी अवसर को भुना पाने में असफल रही। इस हार का साफ मतलब यह है कि भारतीय टीम को 29 जुलाई को अमेरिका के खिलाफ पूल-बी में खेले जाने वाले अपने तीसरे और अंतिम मैच में जीत हासिल करनी होगी और आयरलैंड तथा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर भी रहना होगा।

आयरलैंड के खिलाफ जीत के लक्ष्य से मैदान पर उतरी भारतीय टीम को चौथे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन आयरलैंड के डिफेंस ने उसके इस अवसर पर पानी फेर दिया। भारतीय टीम की खिलाड़ियों की गलती के कारण 12वें मिनट में आयरलैंड को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसमें ओना फ्लेनगन ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोला।

एक मिनट बाद ही भारतीय टीम को एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला। लिलिमा मिंज ने कॉर्नर से गेंद पास की, लेकिन गुरजीत कौर इस पर गलत शॉट खेल बैठीं और गेंद किनारे से बाहर निकल गई। ऐसे में आयरलैंड ने पहले क्वार्टर में 1-0 से बढ़त बरकरार रखी। दूसरे क्वार्टर फाइनल की शुरुआत के चौथे मिनट (19वें मिनट) में ही आयरलैंड को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार अनुभवी गोलकीपर सविता और डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का के प्रयास से प्रतिद्वंद्वी टीम गोल नहीं कर पाई।

भारतीय टीम को 25वें मिनट में तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला। आयरलैंड की डिफेंडर ने इस कोशिश को भी नाकाम कर दिया। अगले ही मिनट में लिलिमा ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गोल पोस्ट पर सीधा शॉट मारा, जिसे आयरलैंड की गोलकीपर ने शानदार तरीके से सेव करते हुए नाकाम कर दिया। इसके साथ ही पहले हाफ का समापन हो गया। आयरलैंड अब भी भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त बनाए हुई थी।

आयरलैंड के तेज खेल को संभालने में असफल नजर आ रही भारतीय महिला खिलाड़ियों को 39वें मिनट में इस मैच का चौथा पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ। गुरजीत ने एक बार फिर कोशिश की, लेकिन आयरलैंड की गोलकीपर ने इसे नेट तक नहीं पहुंचने दिया। अपने किसी भी पेनाल्टी कॉर्नर को भुनाने में असफल रही भारतीय टीम को मिला पांचवां पेनाल्टी कॉर्नर भी जाया गया और इसके साथ भारतीय महिलाएं तीसरे क्वार्टर में भी खाली हाथ रहीं। चौथे क्वार्टर में भी भारतीय टीम को संघर्ष करते देखा गया और उसे वर्ल्ड नम्बर-16 के खिलाफ सफलता हासिल नहीं हुई। एक बार फिर 54वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और एक बार फिर टीम असफल रही। इस कारण भारतीय टीम को आयरलैंड के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

Live Blog

Highlights

    19:25 (IST)26 Jul 2018
    दूसरे हाफ का खेल शुरू

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। भारत के पास यहां से 23 मिनट शेष हैं। आयरलैंड ने मैच में 1-0 से लीड बना रखी है। टीम इंडिया लगातार मौके की तलाश में लगी हुई है।

    19:09 (IST)26 Jul 2018
    पहले हाफ तक आयरलैंड मजबूत

    पहले हाफ तक आयरलैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है। भारत को दूसरे हाफ में तेज खेल दिखाना होगा। टीम इंडिया ने पहला मैच इंग्लैंड से ड्रॉ खेला है। ऐसे में इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।

    19:01 (IST)26 Jul 2018
    आयरलैंड के पास लीड

    मैच के 24वें मिनट तक आयरलैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है। अगर आयरलैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ होता है या इसमें हार मिलती है, तो अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम को किसी भी हालत में पूल-बी में अमेरिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अच्छे स्कोर से जीत हासिल करनी होगी और इंग्लैंड तथा आयरलैंड के मैच के बेहतर परिणाम की उम्मीद भी करनी होगी। 

    18:45 (IST)26 Jul 2018
    आयरलैंड ने दागा पहला गोल

    आयरलैंड ने मैच के 12वें मिनट गोल दागकर 1-0 से लीड बना ली है। भारत यहां से बराबरी के प्रयास में है।

    18:35 (IST)26 Jul 2018
    भारत ने गंवाया पेनल्टी कॉर्नर

    मैच के तीसरे मिनट भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे टीम इंडिया भुना नहीं सकी। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि इस मैच में हार या इस मैच के ड्रॉ होने के कारण उसके लिए विश्व कप में खिताबी जीत की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। 

    18:32 (IST)26 Jul 2018
    मुकाबला शुरू

    भारत-आयरलैंड के बीच मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं दाग सकी है। भारतीय टीम पूरे जोश में दिख रही है और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में है।

    18:23 (IST)26 Jul 2018
    पहला मैच ड्रॉ खेल चुका है भारत

    पूल-बी में शामिल भारतीय टीम का सामना गुरुवार को आयरलैंड से ली वैली हॉकी एवं टेनिस स्टेडियम में होगा। महिला हॉकी विश्व कप के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना वर्ल्ड नम्बर-2 इंग्लैंड से हुआ था और यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। इस कारण अब रानी की टीम आयरलैंड को हराकर जीत का खाता खोलने के लक्ष्य से मैदान पर उतरेगी। 

    18:08 (IST)26 Jul 2018
    जीत का खाता खोलना चाहेगा भारत

    अपने पहले मैच में अमेरिका को हराने वाली आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले महिला हॉकी विश्व कप के दूसरे मैच के लिए भारतीय महिला खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी।