आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में खेलने उतरेगी। आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह की कप्तानी में एक युवा टीम इस दौरे पर भेजी गई है, लेकिन उस युवा टीम के लिए विरोधी टीम से पार पाना इतना आसान नहीं रहने वाला, क्योंकि आयरलैंड की टीम में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारतीय खेमे पर भारी पड़ सकते हैं।

इस रिपोर्ट में हम आयरलैंड टीम के दो सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का सिरदर्द बन सकते हैं।

हैरी टेक्टर

  • इसमें से एक खिलाड़ी IPL में इतिहास भी रच चुका है। इनमें पहला नाम है मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी टेक्टर का जो कि दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ही गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके टेक्टर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वह 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
  • 23 साल के हैरी टेक्टर ने 104 इंटरनेशनल मुकाबलों में 34 से उपर की औसत से 2878 रन बनाए हैं। इंटरेशनल क्रिकेट में उनके नाम 4 शतक भी दर्ज हैं। बात करें भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 103 रन बनाए हैं। उनके नाम एक अर्द्धशतक दर्ज है। यह दोनों मैच उन्होंने पिछले साल ही खेले थे। हैरी टेक्टर के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 62 मैच खेले हैं, जिसमें 22.36 की औसत से 1029 रन बनाए हैं। हैरी ने टी20आई में 7 विकेट भी लिए हैं।

जोशुआ लिटिल

टी20 सीरीज में भारत के लिए खतरा बनने वाला दूसरा खिलाड़ी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। 23 साल के ही जोशुआ लिटिल भारत के खिलाफ 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। यह दोनों मैच उन्होंने पिछले साल खेले थे। इन दो मैचों में उन्होंने 3 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा जोशुआ लिटिल आईपीएल में इतिहास भी रच चुके हैं। बाएं हाथ का यह गेंदबाज आईपीएल का पिछला सीजन खेला था। गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 10 मैच खेले थे, जिसमें 7 विकेट हासिल किए। लिटिल आईपीएल खेलने वाले पहले आयरिश खिलाड़ी हैं। जोशुआ लिटिल ने अपने करियर में 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.67 की औसत से 68 विकेट लिए हैं।