India vs Hong Kong Asia Cup 2022 Highlights: एशिया कप 2022 के ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारत ने हॉन्गकॉन्ग को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 40 रनों से हरा दिया। हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग की टीम 193 रनों के टारगेट के जवाब में 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए । भारत ने ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।
हॉन्गकॉन्ग को हराकर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम सुपर-4 में पहुंच गई। अब इस ग्रुप से पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा। ग्रुप बी से अफगानिस्तान पहले ही सुपर -4 में पहुंच गया है। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली 44 गेंदों पर 59 और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रन बनाए। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला।
टीम इंडिया प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हॉन्गकॉन्ग प्लेइंग 11 – निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
Asia Cup, 2022
India
192/2 (20.0)
Hong Kong
152/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 4 )
India beat Hong Kong by 40 runs
India vs Hong Kong Asia Cup 2022: हॉन्गकॉन्ग को हराकर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंच गई।
हॉन्गकॉन्ग को हराकर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ग्रुप-ए से सुपर-4 में पहुंच गई। अब इस ग्रुप से पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा। ग्रुप बी से अफगानिस्तान पहले ही सुपर-4 में पहुंच गया है।
हॉन्गकॉन्ग ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। टीम इंडिया को 40 रनों से जीत मिली। अर्शदीप सिंह भी महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिए। जिशान अली 26 और स्कॉट मैककेनी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
हॉन्गकॉन्ग ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। जिशान अली 16 और स्कॉट मैककेनी 14 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 6 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत। आवेश खान ने अपने आखिरी ओवर में 21 रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट लिया।
हॉन्गकॉन्ग को लगा 5वां झटका। भुवनेश्वर कुमार ने किंचित शाह को 30 रन पर आउट किया। टीम का स्कोर 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन। जीत के लिए 17 गेंदों पर 177 रनों की जरूरत।
हॉन्गकॉन्ग को आवेश खान ने चौथा झटका दिया। एजाज खान 14 रन बनाकर आउट। टीम का स्कोर 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 105 रन। जीत के लिए 31 गेंदों पर 88 रनों की जरूरत।
हॉन्गकॉन्ग को लगा 3 झटका। बाबर हयात 35 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा को विकेट मिला। किंचित शाह 9 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 11.1 ओवर में 3 विकेट पर 64 रन।
हॉन्गकॉन्ग ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 65 बना लिए हैं। बाबर हयात 37 और किंचित शाह 4 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 60 गेंदों पर 128 रनों की जरूरत।
हॉन्गकॉन्ग को लगा दूसरा झटका। अर्शदीप सिंह ने छठे ओवर की आखिरी गेंद नो बॉल की। फ्री हिट पर निजाकत खान रन आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। टीम का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट पर 51 रन। जीत के लिए 84 गेंदों पर 142 रनों की जरूरत।
हॉन्गकॉन्ग ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना लिए हैं। बाबर हयात 19 और निजाकत खान 5 रन बनाकर क्रीज पर। टीम को जीत के लिए 90 गेंदों पर 159 रनों की जरूरत।
हॉन्गकॉन्ग को लगा पहला झटका। अर्शदीप सिंह ने यासिम मुर्तजा को 9 रन पर पवेलियन भेजा। निजाकत खान 3 रन बनाकर क्रीज पर। बाबर हयात 0 रन बनाकर क्रीज पर। टीम का स्कोर 2 ओवर में 1 विकेट पर 12 रन।
हॉन्गकॉन्ग की बल्लेबाजी शुरू। टीम का स्कोर 1 ओवर में 4 रन। यासिम मुर्तजा 1 और निजाकत खान 3 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 192 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग को मिला 193 रनों का टारगेट। विराट कोहली 44 गेंदों पर 59 और सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 68 रन बनाए। आखिरी ओवर मे चार छक्के लगाए। दोनों के बीच 42 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 39 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव 19 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में 2 विकेट पर 134 रन। विराट कोहली 36 गेंदों पर 46 रन बनाकर क्रीज। सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 18 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी हुई।
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका। केएल राहल 39 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट। यासिम मुर्तजा को विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर सूर्यकुमार यादव आए हैं।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 31 गेंदों पर 30 और विराट कोहली 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को लगा पहला झटका। रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। आयुष शुक्ला को विकेट मिला। टीम का स्कोर 4.5 ओरवर में 1 विकेट पर 38 रन।
टीम इंडिया ने 3 ओवर में बगैर किसी विकेट के 28 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 14 और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर। हारून अरशद के ओवर में 22 रन बने।
टीम इंडिया ने पहले ओवर की समाप्ती के बाद बगैर किसी विकेट के 5 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 2 और केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल आए हैं। हॉन्गकॉन्ग की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत तेज गेंदबाज हारून अरशद ने की।
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला।
ग्रुप – ए में टीम इंडिया एक मैच जीतकर टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम एक मैच हारी है। वहीं हॉन्गकॉन्ग की टीम आज पहला मैच खेलेगी। अगर रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम मैच जीतती है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी। अफगानिस्तान की टीम ग्रुप – बी से सुपर-4 में पहुंच गई है।
एशिया कप 2022 में रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। इसके लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम और बाबर आजम के नेतृत्व में खेल रही पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए थे। इसके बाद आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) एलीट पैनल के मैच रेफरी जैफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया।
India vs Hong Kong Asia Cup 2022: भारत: भारत ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) और विराट कोहली (नाबाद 59) के अर्धशतकों से बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में हांगकांग के खिलाफ दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी की। इसमें सूर्यकुमार ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौके जमाए जिससे कोहली का अर्धशतक फीका पड़ गया। कोहली ने काफी समय के बाद अर्धशतक जड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने बुधवार को अपनी पारी के दौरान 44 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े। सूर्यकुमार ने अंतिम ओवर में हारून अरशद पर पांच गेंद में चार गगनचुंबी छक्के जड़ दिए जिससे उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया।
