India vs England (IND vs ENG) 2nd Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 364 रनों पर सिमट गई थी। यानी इंग्लैंड भारत के स्कोर से अभी भी 245 रन पीछे है।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट अपने नाम किए थे। टेस्ट क्रिकेट में ये एंडरसन का 31वां 5 विकेट हॉल था।

Ind vs Eng 2nd Test Day 1 Highlights: केएल राहुल और रोहित शर्मा ने लगाए कई रिकॉर्ड्स

आपको बता दें पहले दिन केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था और रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन 83 रनों की पारी खेली थी। दूसरे दिन की दूसरी गेंद पर राहुल 129 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओवर में ही उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी 1 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव एप पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा मैच के ताजा अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

Highlights

    23:07 (IST)13 Aug 2021
    दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड भारत से 245 रन पीछे

    लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 48 रन और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से आज मोहम्मद सिराज ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट झटका है। इंग्लैंड अभी भी भारत के 364 रनों के मुकाबले 245 रनों से पीछे है। 

    22:43 (IST)13 Aug 2021
    इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, शमी ने रोरी बर्न्स को किया आउट

    लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत खराब रही थी। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कप्तान जो रूट और रोरी बर्न्स ने तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मोहम्मद शमी ने बर्न्स को 49 रनों पर आउट कर भारत को तीसरा विकेट दिलाया। कप्तान जो रूट अभी भी 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

    21:54 (IST)13 Aug 2021
    जो रूट ने ग्राहम गूच को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के दूसरे सर्वाधिक टेस्ट स्कोरर

    इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ते अपने देश के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ग्राहम गूच ने टेस्ट में 8900 रन बनाए थे वहीं रूट उन्हें पीछे करके बस एलिस्टेयर कुक से पीछे रहे गए हैं। कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12472 रन दर्ज हैं।

    21:31 (IST)13 Aug 2021
    भारत ने गंवाए दो रिव्यू, बस एक रिव्यू बाकी

    मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दो शुरुआती झटके देकर भारत की स्थिति थोड़ी मजबूत कर दी है। लेकिन कप्तान जो रूट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और इसी बीच भारत ने अपने तीन में से दो रिव्यू गंवा दिए हैं। आपको बता दें ये दोनों रिव्यू भारत ने सिराज की गेंदबाजी में ही गंवाए हैं। दोनों बार सिराज के सामने बल्लेबाज थे कप्तान जो रूट। अब भारत के पास बस एक रिव्यू ही बचा है।

    20:40 (IST)13 Aug 2021
    भारत को मिले दो विकेट, सिराज ने सिब्ली और हसीब को किया आउट

    लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 364 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक लगातार दो गेंदों पर मेजबान टीम को दो झटके दे डाले हैं। सिराज ने पहले सिब्ली और फिर पहली गेंद पर हसीब हमीद को गोल्डेन डक पर किया आउट। मेजबान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 341 रन पीछे है।

    20:22 (IST)13 Aug 2021
    दूसरे सत्र का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 23/0

    लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 364 रनों पर सिमटी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी की सधी शुरुआत की। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी भारत के स्कोर से 341 रन पीछे है। 

    19:04 (IST)13 Aug 2021
    भारत की पारी 364 रनों पर सिमटी, जेम्स एंडरसन ने लिए पांच विकेट

    लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी 364 रनों पर सिमट गई है। पहले दिन 276 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद दूसरे दिन भारतीय टीम ने महज 88 रनों में ही अपने 7 विकेट खो दिए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 129 रन बनाए। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 83, कप्तान कोहलीन ने 42 और रवींद्र जडेजा ने 40 रनों की पारी खेली। जेम्स एंडरसन ने भारत के 5 खिलाड़ियों को आउट करके टेस्ट करियर में 31वीं बार 5 विकेट हॉल किया। 

    18:58 (IST)13 Aug 2021
    एंडरसन ने झटका 5वां विकेट, भारत के 9 खिलाड़ी आउट

    लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम ने अपना 9वां विकेट गंवा दिया है। जेम्स एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को शून्य पर आउट करके भारत का 9वां विकेट टीम को दिलाया। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपने पांच विकेट पूरे किए। इसके पहले नॉटिंघम टेस्ट में भी उन्होंने पांच विकेट झटके थे। टेस्ट क्रिकेट में ये एंडरसन का 31वां पांच विकेट हॉल है।

    18:48 (IST)13 Aug 2021
    भारत का 8वां विकेट गिरा, इशांत शर्मा आउट

    भारत ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपना 8वां विकेट गंवा दिया है। इशांत शर्मा को जेम्स एंडरसन ने पगबाधा आउट किया। इस मुकाबले में ये एंडरसन का चौथा विकेट था। इशांत ने जडेजा का बखूबी साथ निभाते हुए 8वें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 26 रन जोड़े। भारत को निश्चित ही अभी भी 400 रनों की उम्मीद होगी क्योंकि रवींद्र जडेजा अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं।

    18:21 (IST)13 Aug 2021
    भारत के 350 रन पूरे, रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद

    336 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत का स्कोर 350 रन तक पहुंच चुका है। पहले दिन 3 विकेट पर 276 रन बनाने के बाद दूसरे दिन भारत ने पहले सत्र में 4 विकेट गंवा दिए। भारत की नजरें निश्चित ही कम से कम 400 रन के स्कोर पर होगी। इसके लिए भारत की उम्मीदें रवींद्र जडेजा पर टिकी हुई हैं। रवींद्र जडेजा के साथ अभी मौजूद इशांत शर्मा कितनी देर उनका साथ निभा पाएंगे ये देखने वाली बात होगी।

    18:12 (IST)13 Aug 2021
    लंच के बाद का खेल शुरू, 400 रनों पर होगी भारत की नजर

    346 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। भारत की नजरें निश्चित ही कम से कम 400 रन के स्कोर पर होगी। इसके लिए भारत की उम्मीदें रवींद्र जडेजा पर टिकी हुई हैं। रवींद्र जडेजा के साथ अभी मौजूद इशांत शर्मा कितनी देर उनका साथ निभा पाएंगे ये देखने वाली बात होगी।

    17:35 (IST)13 Aug 2021
    दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म, भारत का स्कोर 346/7

    लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। लंच तक भारत ने 7 विकेट खोकर 346 रन बना लिए हैं। भारत ने इस सत्र में कुल 4 विकेट गंवाए। भारत के लिए 400 रनों की एकमात्र उम्मीद रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर नाबाद हैं। उनका साथ दे रहे हैं इस मैच में टीम में शामिल किए गए इशांत शर्मा। 

    17:10 (IST)13 Aug 2021
    भारत के 7 खिलाड़ी आउट, मोहम्मद शमी भी लौटे पवेलियन

    पहले ऋषभ पंत और फिर मोहम्मद शमी के रूप में भारत को 7वां झटका लग गया है। पंत और जडेजा ने शुरुआती दो झटकों के बाद टीम को संभाला था लेकिन एक बार फिर भारतीय टीम की पारी डगमगा गई है। मोइन अली ने शमी को आउट करके भारत के खिलाफ अपना 50वां टेस्ट विकेट भी झटका है।

    17:06 (IST)13 Aug 2021
    भारत का छठा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 37 रन बनाकर आउट

    छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़ने के बाद ऋषभ पंत 37 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे पंत को मार्क वुड ने आउट करके मैच का अपना पहला विकेट लिया। भारत ने इसी के साथ दिन का अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। इससे पहले दिन के पहले और दूसरे ओवर में ही भारत को दो झटके लगे थे। 

    16:42 (IST)13 Aug 2021
    पंत ने विदेश में पूरे किए 1000 टेस्ट रन

    भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी का हर कोई कायल है। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में भी आक्रामकता जारी रखी है और 27 रन बनाते ही उन्होंने विदेशी सरजमीं पर अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और पिछले इंग्लैंड दौरे पर पंत की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली थी। 

    16:39 (IST)13 Aug 2021
    ऋषभ पंत की आक्रामक बल्लेबाजी जारी

    278 रनों पर 5 विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पारी को कुछ हद तक संभाल कर रखा है। दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया है। ऋषभ पंत लगातार स्टेप आउट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने रॉबिन्सन के एक ओवर में बैक टू बैक चौके भी लगाए। 

    16:25 (IST)13 Aug 2021
    भारत का स्कोर 300 पार, पंत और जडेजा मौजूद

    शुरू में ही दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम की पारी को कुछ हद तक ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने संभाल रखा है। केएल राहुल (129) और रहाणे (1) का विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी डगमगाती नजर आ रही थी। लेकिन पंत और जडेजा ने फिलहाल स्कोर 300 पार पहुंचा दिया है।

    16:23 (IST)13 Aug 2021
    खेल शुरू होते ही भारत ने गंवाए दो विकेट

    पहले दिन 276 रनों पर तीन विकेट से आगे शुरू करने के बाद दूसरे दिन की दूसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज केएल राहुल रॉबिन्सन की गेंद पर 129 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले ही ओवर में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी महज एक रन बनाकर जेम्स एंडरसन का तीसरा शिकार बने। 

    15:56 (IST)13 Aug 2021
    भारत के दो विकेट गिरे

    दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही। दिन की पहली गेंद पर शतक लगा कर खेल रहे लोकेश राहुल आउट हो गए। उसके बाद जेम्स एंडरसन के ओवर में अजिंक्य रहाणे भी मात्र 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।