भारत और बांग्लादेश के बीच आज शाम 7:30 बजे यानी 15 अक्टूबर 2019 को फीफा विश्व कप क्वालिफाइंग राउंड 2 का मुकाबला हुआ। ये मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के पहले हाफ में बांग्लादेश ने खेल के 42वें मिनट में गोल दागकर बढ़त बनाई।
इसके बाद दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने जोरदार खेल दिखाया। बांग्लादेश ने भारत की हर कोशिश को नाकाम किया। हालांकि खेल के 88वें मिनट में आदिल ने गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। लेकिन ब्लू टाइगर ये मैच जीत नहीं सकी, जिससे वो निराश होंगे। हालांकि दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।
India vs Bangladesh Football Live Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
Highlights
कोलकाता में हुए इस मुकाबले में पहले हाफ में बांग्लादेश ने तो दूसरे हाफ के 88वें मिनट में भारत ने गोल दागा, जिसके चलते ये मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया है।
खेल के 88वें मिनट में आदिल ने शानदार गोल दागकर स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। कमाल का प्रदर्शन भारतीय टीम की ओर से।
दूसरे हाफ के भी 15 मिनट का हो गया है और भारत अभी भी 1-0 से पीछे है। इस मुकाबले में जीत के लिए भारत को गोल की सख्त जरूरत है।
पहले हाफ यानी कि 45 और दो मिनट अतिरिक्त समय में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है। बांग्लादेश ने एक कमाल का गोल दागा है। ऐसे में दूसरे हाफ में भारत को वापसी करनी होगी।
पहले हाफ के 42वें मिनट में फ्री किक कि तहत बांग्लादेश की टीम ने पहला गोल दाग दिया है। गोलकीपर संधू ने आगे आकर गोल बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे।
सुनील को एक बार फिर मौका मिला था और उन्होंने हेडर लगाकर गोल मारने की कोशिश भी कि लेकिन वो चूक गए। भारत लगातार मौका बना रही है।
भले ही 28 मिनट के खेल में भारतीय टीम अभी तक गोल नहीं दाग सका हो लेकिन वो लगातार मौका बना रही है। दोनों के बीच कमाल की टक्कर देखने को मिल रही है।
इस मुकाबले में अब 16 मिनट का खेल हो गया है और भारतीय टीम दमदारी के साथ खेल रही है लेकिन भारत को अभी गोल की तलाश होगी। बांग्लादेश भी कड़ी टक्कर दे रही है।
खेल के चौथे ही मिनट में सुनील के पास मौका था गोल करने का लेकिन गोलकीपर ने उसे बचा लिया । हालांकि टीम इंडिया जबरदस्त खेल दिखा रही है।
इस मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारतीय फुटबॉल टीम की बात करें तो उसका डिफेंस काफी मजबूत है और बांग्लादेश के खिलाफ वो खतरनाक प्रदर्शन कर सकती है। देखना होगा कि वो किस रणनीति के साथ इस मैच में उतरती है।
इस बेहद अहम मुकाबले की जानकारी आपको हम देते रहेंगे। दोनों टीमों के बीच थोड़ी देर में मैच शुरू होगा। इससे जुड़ी हर अपडेट हम आपको देते रहेंगे। आप हमारे साथ बनें रहें।
इस मुकाबले के लिए कोलकाता के इस साल्टवेट मैदान में प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के चाहने वालों का हुजूम लगा हुआ है।
भारत ने एशियन चैंपियन कतर के साथ गोलरहित ड्रा खेलकर अंक हासिल किया है लेकिन उसकी नजर आज जीत का खाता खोलने पर होगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के साथ उतरते हैं।
बांग्लादेश की टीम फीफा रैंकिंग में भारत से 83 पायदान नीचे हैं। ऐसे में अगर बलवंत सिंह और मनवीर सिंह ने सुनील छेत्री का बढ़िया साथ दिया तो भारत बड़े अंतर से मैच जीत सकता है।
पिछले मैच में सुनील छेत्री की जगह कप्तानी करने वाले गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कतर के खिलाफ कम से कम 11 हमले बचाए थे। डिफेंस, टीम संयोजन और अनुशासन के चलते भारतीय टीम ने कतर जैसी टीम के सामने एक अंक बनाने में सफल रही थी।
चोट के बाद वापसी कर रहे टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि मैं टीम में शामिल 23 खिलाड़ियों में से एक हूं। जाहिर है मैं थोड़ा भाग्यशाली हूं क्योंकि मुझे ज्यादा अनुभव है। मेरे खिलाड़ी हालांकि, मुझ पर निर्भर नहीं है।