India vs Australia, Ind vs Aus Women’s T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए टी-20 विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में आस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। आस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और दो गेंद शेष रहते 119 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में स्मृति मंधाना की 55 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर की 27 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की सहायता से खेली गई 43 रनों की पारी का अहम योगदान रहा।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज अनुजा पाटिल, दीप्ती शर्मा और राधा यादव और पूनम यादव की स्पिन चौकड़ी के सामने विकेट पर पैर जमाने में असफल रहीं। आस्ट्रेलिया के लिए एलिसे पैरी ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 28 गेंदें खेली जिन पर तीन चौके और एक छक्का लगाए।

Highlights
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अब 40 गेंदों में 94 रन बनाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर चुके हैं।
भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी मैच में शनिवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन बनाये।
आस्ट्रऑलियाई टीम भी शानदार फॉर्म में है। मेग लेनिंग की टीम में यूं तो कई मैच विनर हैं लेकिन विकेटकीपर एलिसा हीली शानदार फार्म में है । वह पिछली आठ पारियों में छह अर्धशतक बना चुकी है ।
भारत आयरलैंड को 52 रन से हराकर अंतिम चार में पहुंचा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में शीर्ष दो स्थान पर रहे जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान बाहर हो गए।
दोनों टीमों ने अभी तक तीनों मैच जीते हैं और अगले राउंड राबिन मैच में एक और जीत से हौसला काफी बढ़ेगा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये थे। अनुभवी मिताली राज ने दो अर्धशतक जमाकर साबित कर दिया कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है । उन्होंने ये पारियां ऐसे समय में खेली जब टीम को इनकी सख्त जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम में बेथ मूनी, एलिसा हेली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेघ गार्डनर, एलिस विलानी, राचाल हेन्स, एलिस पेरी, सोफी मोलिनेक्स, डेलिसा किममिन्स, टायला वेलमिंक और मेगन शट को मौका दिया गया है।
भारत की टीम में स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेमीमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेद कृष्णमूर्ति, दयालान हेमालता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी समेत पूनम यादव को मौका दिया गया है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। ऐसे में वह अपनी तैयारियों को परखने के इरादे से उतरी हैं।