ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 21 नवंबर को खेला जा रहा है। इस मैच में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव धुरंधर बॉलर्स को पछाड़ 15 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। कुलदीप ने इस दौरान 31 विकेट चटकाए हैं। वहीं अजंता मेंडिस इतने ही मुकाबलों में 29 शिकार कर सके थे।
15 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों के बाद :
31 कुलदीप यादव<br />29 अजंता मेंडिस
27 युजवेंद्र चहल
26 उमर गुल/ एहसान मलिक/ ईश सोढ़ी
25 इमरान ताहिर/ केन विलियम्स
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से बाधित इस मैच में भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा। यह मैच बारिश के कारण 17 ओवरों का कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 158 रन बनाए। डकवर्थ-लुइस नियम के चलते भारत के लिए टारगेट में इजाफा किया गया। कंगारू टीम के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन जड़े। मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे।
मैक्सवेल ने 24 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के जड़े। स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाए। इन सभी के योगदान की मदद से आस्ट्रेलिया 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।