India vs Australia, Champions Trophy Hockey 2018: भारतीय हॉकी टीम को बुधवार को चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में 3-2 से हार का सामन करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम के लिए वरुण कुमार और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किए, वहीं आस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प, टॉम क्रेग और ट्रैंट मिटन ने गोल किए। इस मैच में हार के कारण भारतीय टीम पूल सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, उसके पास अब भी अपने बाकी बचे दो मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने का मौका है। मैच पर शुरुआत से दबदबा बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने छठे मिनट में लाचलान शार्प के फील्ड गोल के दम पर अपना खाता खोला। इसमें भारतीय टीम के डिफेंस में घुसते हुए ईडी ओकेनडेन ने बाईं ओर से गेंद लाचलान को पास की और उन्होंने सीधे गोल कर दिया।
इसके बाद, नौवें मिनट में भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इससे टीम को कोई मदद नहीं मिली। 11वें मिनट में एक बार फिर टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इसे टीम ने खाली नहीं जाने दिया। अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह ने कॉर्नर से गेंद ड्रैग की और एस.वी सुनील ने अपने कब्जे में लेते हुए वरुण कुमार को पास की। वरुण ने इसे सीधे शॉट के साथ ऑस्ट्रेलिया के गोल पोस्ट पर पहुंचाकर भारतीय टीम का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 14वें मिनट में आस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला, जिसमें वह असफल रही।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने हालांकि, भारतीय टीम के खिलाड़ियों को संभलने का मौका नहीं दिया और भारतीय टीम के कप्तान और गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश दूसरी बारी में टॉम क्रेग के शॉट को संभाल नहीं पाए और आस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। दूसरे क्वार्टर में भारत को तीन बार पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल के मौक मिले और दोनों बार वह स्कोर बराबर करने में असफल रही।
आस्ट्रेलिया को 22वें मिनट में दूसरी बार पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इसमें प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से किए गए दो प्रयासों को गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार तरीके से असफल कर दिया। इसके बाद दो बार फिर टीम को पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला और दोनों बार आस्ट्रेलिया असफल हुई। तीसरे क्वार्टर में ही मनप्रीत को पांच मिनट के लिए बाहर कर दिया। ऐसे में नौ खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम पर दबाव बनाते हुए ट्रैंट मिटन ने 33वें मिनट में फील्ड गोल कर 3-1 की बढ़त ली। 34वें मिनट में आस्ट्रेलिया के पेनाल्टी कॉर्नर से गोल करने की कोशिश को भारतीय टीम ने असफल कर दिया।
चौथे क्वार्टर में आस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए दबदबा बनाया लेकिन अपनी कोशिशों को जारी रखते हुए 58वें मिनट में मिली पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर भारतीय टीम ने स्कोर 2-3 किया। अंतिम मिनट में एक बार फिर भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम इस अवसर को भुना नहीं पाई और अंत में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।


खेल खत्म होने में बहुत कम बचा हुआ है। भारत ने गोल करने का एक और मौका खो दिया। गेंद गोल पोस्ट के बगल से निकल गई और भारत गोल नहीं कर पाई।
तीसरा क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 2 गोल पीछे है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश लगातार भारतीय खिलाड़ी पर दबाब बनाने की रही है। आखिरी क्वार्टर में वापसी करने के लिए भारत के पास अच्छा मौका है।
वहीं हॉकी के बाद भारत और आयरलैंड के बीच क्रिकेट मैच कुछ ही देर में खेला जाएगा। 8 बजे टॉस होगा। मैच से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।
https://www.jansatta.com/khel/cricket/live-india-vs-ireland-1st-t20-international-live-cricket-score-played-dublin-ireland/697186/
दूसरा हाफ शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल अपने नाम कर लिया। मैच पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता हुआ। भारत के लिए यहां से वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला। श्रीजेश ने कमाल का बचाव किया। इसके साथ ही हाफ टाइम तक का खेल समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
भारत ने एक रेफेरल लिया, दिलप्रीत ने हिट लेने की कोशिश में नाकाम रहे। भारत ने पेनेल्टी लिया, लेकिन गोल नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीजेश को चकमा दे एक ओर गोल कर लिया है। पहले क्वार्टर के आखिरी समय में श्रीजेश ने गेंद रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
पहल पेनल्टी कॉर्नर बेकार जाने के बाद भारत ने दूसरे पेनल्टी कॉर्नर में बाजी मार ली। सरदार ने पुश लेते हुए वरुण को गेंद दिया। वरुण कुमार ने गोल कर भारत को पहला गोल दिलाने का काम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पांच मिनट के अंदर ही पहला गोल कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया को दूसरा गोल करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों टीमें मैदान पर आ चुकी हैं। राष्ट्रगान की औपचारिकता पूरी होने के बाद मैच शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जोश के साथ मैच की शुरुआत की। दोनों टीम एक-दूसरे पर दबाब बनाने की कोशिश कर रही है।
इस टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में भारतीय टीम को रमनदीप के बगैर मैदान पर उतरना होगा।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दिग्गज स्ट्राइकर रमनदीप सिंह घुटने में चोट के कारण यहां जारी पुरुष हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रमनदीप की चोट की एमआरआई रिपोर्ट सोमवार को आई और उनका टूर्नामेंट से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
पूल टेबल में आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम शीर्ष पर है। ऐसे में भारतीय टीम को अगर फाइनल में स्थान हासिल करना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के अलावा गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच में भी जीत हासिल करनी होगी।
राष्ट्रमंडल खेलों के लचर प्रदर्शन को भुलाकर भारतीय टीम नये मुख्य कोच हरेंद्र सिंह की देखरेख में नए जोश और जज्बे के साथ खेल रही है। हरेंद्र के आने के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से बदली हुई सी दिख रही है।
भारतीय टीम के कोच का मानना है कि आस्ट्रेलिया विश्व की सबसे फिट टीम है। वह बहुत तेजी के साथ खेलती है और नियमित है। ऐसे में भारतीय टीम ने जिस लय के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है उसी लय के साथ उसे आगे बढ़ना होगा।
साल 2010 से ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पिछले 8 सालों में दोनों टीमों के बीच कुल 35 मैच खेले गए हैं। जिनमें भारत को सिर्फ 7 जीत हासिल हुआ है।
चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम अभी सबसे नीचे है। वहीं पांचवें स्थान पर बेल्जियम की टीम दो अंकों के साथ बरकरार है। अर्जेंटीना के पास चार अंक है और वह बेल्जियम से ऊपर मौजूद है।
भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। इसके बाद भारत ने अर्जेटीना को हराकर छह अंक हासिल किए। भारत की स्थिति इस समय मजबूत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से भारत को संभलकर खेलना होगा।