India vs Australia Hockey, Hockey Champions Trophy 2018 Final: चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार (1 जून) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत को शूटआउट में 3-1 (1-1) से हराकर 15वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचकर भी खिताब से दूर रह गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए गोवर्स ने 24वें मिनट में जबकि भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद ने 42वें मिनट में बराबरी का गोल दागा।

भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को नीदरलैंड्स को ड्रॉ पर रोकने के साथ खिताबी मैच में जगह बनाई थी। रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना 14 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हुआ। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था। वह अब तक खिताब नहीं जीत सका है।

8 बार की चैम्पियन और मेजबान नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत का पहला गोल मंदीप सिंह 47वें मिनट में किया लेकिन 55वें मिनट में थिएरी ब्रिंकमैन ने बराबरी का गोल किया था। भारत ने कुल आठ अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 अंकों के साथ पहले ही फाइनल में जगह बना लिया था। 

FIFA World Cup 2018 Live Streaming, Spain vs Russia Live Score at Sony Ten 2 Football Live

India vs Australia Hockey Final Live Score, Hockey Champions Trophy 2018 Final Live Updates

संभावित टीम:

भारत: श्रीजेश परट्टू रविेंद्रन, हरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह कंगंजम, सुनील सोवरपेट विटाचलचार्य, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, सरदार सिंह