India vs Afghanistan, Ind vs Afg: इंग्लैंड और वेल्स में जारी विश्वकप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया जहां भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से मात दे दी। साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद शमी की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 213 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बारिश के चलते मैच रद्द हो गया था। भारत इस मैच जीत के साथ अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गया है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा मैं जीतने वाली तीसरी टीम बनी अब तक सिर्फ आस्ट्रेलिया(67) और न्यूजीलैंड(52) ही यह उपलब्धि अपने नाम कर पाई हैंl
India vs Afghanistan, World Cup 2019 Match 28: शमी की हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को दी मात
India vs Afghanistan, Ind vs Afg, World Cup 2019: यह मैच Star Sport 1, Star Sport 2, Star Sport 3 और स्टार के अन्य चैनल्स पर देख सकते हैं।
Written by Siddharth Rai
नई दिल्ली
Updated: 
TOPICScricket world cup 2019
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-06-2019 at 14:02 IST
मोहम्मद शमी की हैट्रिक के चलते भारत ने अफागनिस्तान को 11 रन से हरा दिया ।भारत ने विश्व कप में अपनी जीत का पचासा पूरा किया।
अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है नबी का कैच हार्दिक पांड्या ने लिया और अब तीन गेंद पर 12 रन की जरूरत है।
अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है नबी का कैच हार्दिक पांड्या ने लिया और अब तीन गेंद पर 12 रन की जरूरत है।
नबी ने शमी रकी पहली गेंद पर चौका लगाया और अपना अर्धशतक पूरा किया, अब जीत के लिए पांच गेंद में 12 रन की जरूरत है।
अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में 16 रन की जरूरत है, क्रीज पर हैं, नबी और इकराम।
अफगानिस्तान की टीम को 12 गेंद में 23 रन की जरूरत है, और तीन विकेट शेष हैं।
जसप्रीत बुमराह की चौथी बाल पर नबी ने सिक्स जड़ दिया, 25 रन की और जरूरत है , अफगानिस्तान की टीम को, 48वां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं।
राशिद खान को चहल ने बोल्ड कर भारत को एक बार फिर मैच में वापस ला दिया है। मोहम्मद नबी पर अब टीम की निगाहें बनी हुई है। नबी अंत तक खेलना चाहेंगे।
37 गेंदों में 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नबी को अंत तक खेलना होगा। नबी अगर अंत तक खेलते हैं तो अफगानिस्तान मैच को अपने नाम कर सकती है।
अफगानिस्तान को 8 ओवर में 56 रनों की जरूरत है। वहीं भारत यहां विकेट की तलाश कर रहा है। हार्दिक ने ज़ादरान को पवेलियन भेजा। ज़ादरान के बाद राशिद बल्लेबाजी करने आए हैं।
अफगानिस्तान ने 150 का आकड़ा पार कर लिया है। टीम को 11 ओवर में 74 रनों की जरूरत है। वहीं भारत यहां विकेट की तलाश कर रहा है।
अफगानिस्तान की टीम अभी भी मैच में बनी हुई है। मोहम्मद नबी को यहां से समझदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाना होगा। नबी 27 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अफगान बल्लेबाजों को बांधे रखा है। दोनों ही गेंदबाज अफगानी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं।
अफगानिस्तान को जीत के लिए 109 रनों की जरूरत है। टीम के पास 6 विकेट हाथ में है, भारत की कोशिश यहां एक और विकेट झटकने की होगी।
इसी ओवर में हशमतुल्लाह शाहिदी का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने भारत को मैच में वापस ला दिया। बुमराह के इस ओवर से मैच का पासा पलट गया है।
रहमत शाह को युजवेंद्र चहल के हाथों आउट करा जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। रहमत 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान विराट कोहली एक बार फिर जसप्रीत बुमराह को लेकर आए हैं। बुमराह से यहां विकेट की जरूरत, अफगानिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
हशमतुल्लाह शाहिदी इस वर्ल्ड कप में लगातार रन बना रहे हैं। पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हशमतुल्लाह शाहिदी ने 76 रनों की पारी खेली थी।
हार्दिक पंड्या ने अपना चौथा ओवर मेडन डाला। पंड्या ने वापसी करते हुए भारत को विकेट दिलाया। भारत की कोशिश यहां एक और विकेट झटकने की होगी।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद गुलबदीन नायब और रहमत शाह के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। नायब को 27 के स्कोर पर आउट कर हार्दिक पंड्या ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
हार्दिक पंड्या 2 ओवर में 20 रन दे चुके हैं। पंड्या महंगे साबित हुए। भारत को विकेट की तलाश है और अफगानिस्तान की कोशिश बड़ी साझेदारी बनाने की।
हज़रतुल्लाह जाज़ई के आउट होने के बाद गुलबदीन नायब और रहमत शाह ने पारी को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाज धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने 20 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जाज़ई का विकेट खो दिया। हज़रतुल्लाह जाज़ई को शमी ने क्लीन बोल्ड किया।
मोहम्मद शमी की गेंद पर हज़रतुल्लाह ने जोरदार शॉट खेलने का प्रायस किया, लेकिन गेंद चकमा देकर धोनी के हाथों में चली गई। भारत को अब भी पहली विकेट की तलाश है।
भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में है। मोहम्मद शमी ने लगातार दो ओवर मेडन डाला है। शमी और बुमराह पहली विकेट की खोज कर रहे हैं।
अफगानिस्तान की पारी शुरू हो गई है, जजई और नबी क्रीज पर मौजूद हैं। पहला ओवर शमी ने डाला।
भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखाई पड़े।
राशिद खान ने शानदार अंदाज में अपना स्पेल खत्म किया। राशिद ने 10 ओवर में 38 रन खर्च कर सिर्फ 38 रन बनाया।
महेंद्र सिंह धोनी राशिद खान की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। धोनी 52 गेंदों में सिर्फ 28 रन ही बना सकें।
अफताब आलम के ओवर में धोनी और जाधव ने चौका लगाकर भारत के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। मुजीब शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। तीनों ही गेंदबाज किसी तरह का मौका नहीं दे रहे हैं।
राशिद खान भले ही विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकें हों, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने अपने ओवर में बांधे रखा। केदार की कोशिश रन बनाने की।
केदार जाधव पचास की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों को अब टीम के रन रेट को तेजी से आगे बढ़ाना होगा।
मोहम्मद नबी ने विराट कोहली के रूप में टीम को बड़ी सफलता दिलाई। कोहली 67 रन बनाकर रहमत शाह को अपना कैच थमा बैठे।
धोनी धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुरुआती 14 गेंदों में धोनी के बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकले हैं। धोनी को यहां अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाना होगा।
विजय शंकर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। रहमत शाह ने 29 के स्कोर पर विजय शंकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
31 गेंदों में 22 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर की नजरें अब चौकों और छक्कों पर होगी। विजय शंकर के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका है।
राशिद खान गेंदबाजी करने आए और कप्तान विराट कोहली ने चौके के साथ उनका स्वागत किया। इसके साथ ही विराट ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। राशिद खान पिछले मैच में महंगे साबित रहे थे।
केएल राहुल के आउट होने के बाद कोहली थोड़ा समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं विजय शंकर के पास भी आज चयन को सही साबित करने का मौका है।
मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में केएल राहुल हज़रतुल्लाह जाज़ई को एक आसान सा कैच दे बैठे। केएल राहुल 53 गेंदों में सिर्फ 30 रन बना सकें।