Tokyo Olympics 2020 Updates: टोक्यो ओलंपिक का 16वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। आज भारत का 13 साल का इंतजार खत्म हुआ है और भारत को ओलंपिक इतिहास में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा का पहला गोल्ड मिला है। ये इतिहास रचा है भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने। चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
आज भारत के लिए रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके अलावा ये भारत का चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इसी के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया है। 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे। इसी के साथ भारत ने लंदन को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने एक स्वर्ण सहित टोक्यो में अपने 7 मेडल पूरे कर लिए हैं।
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ओलंपिक में भारत को 13 साल बाद मिला गोल्ड मेडल
जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल राउंड में नीरज के आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं देखने को मिला। इस स्पर्धा के पहले थ्रो में नीरज ने जहां 87.3 मीटर तक थ्रो फेंक कर नंबर एक पोजीशन बना ली थी। वहीं दूसरे थ्रो में उन्होंने इससे भी ज्यादा 87.58 मीटर तक थ्रो फेंक कर अपनी स्वर्ण पदक की पकड़ को और मजबूत किया।
टोक्यो में भारत ने की लंदन ओलंपिक की बराबरी, बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
इससे पहले गोल्फ में आज भारत की अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन किया। तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले अदिति आज चौथे राउंड में नंबर चार पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल से चूक गईं। अपने आखिरी शॉट में बर्डी हासिल करने की कोशिश की और वह नाकाम रहीं। केवल एक स्ट्रोक ने उनसे मेडल छीन और वह चौथी आई। अमेरिका की नैली कोर्दा ने गोल्ड मेडल जीता।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 13 साल का इंतजार तो खत्म किया ही साथ ही 121 साल के इतिहास में पहली बार भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में मेडल दिलाया। उनको देशभर से बधाइ संदेश आ रहे हैं इसी कड़ी में अभिनव बिंद्रा जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड जीता था उन्होंने भी बधाई दी है।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने 13 साल का इंतजार तो खत्म किया ही साथ ही 121 साल के इतिहास में पहली बार भारत को ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में मेडल दिलाया। उन्हें सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बधाई दी और सेना का मान बढ़ाने के लिए शुक्रिया कहा।
भारत के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव बर्मन ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने पर भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को अनोखे अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने गिटार के साथ गाना गाते हुए उन्हें बधाई दी।
टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट का पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड मेडल और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट का पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया है। नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया है।
टोक्यो ओलंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। नीरज ने 13 साल बाद ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने फाइनल राउंड में नंबर एक पोजीशन पर रहकर भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज इसी के साथ ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं। इससे पहले भारत ने ओलंपिक इतिहास में कभी भी ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक नहीं जीता था।
भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपना पहला थ्रो 87.3 मीटर तक फेंककर नंबर एक पर जगह बनाई। उसके बाद नीरज ने दूसरा थ्रो 87.58 मीटर फेंक कर अपनी पोजीशन को बरकरार रखा। नीरज के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर (85.30) और (82.52) मीटर के साथ जर्मनी के थ्रोअर हैं।
टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को भारत को छठा मेडल मिल गया है। भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को मात दी। इसी के साथ भारत ने 2012 लंदन ओलंपिक के 6 मेडल की बी बराबरी कर ली है।
भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया और कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव के बीच ब्रॉन्ज मेडल मैच शुरू हो चुका है। आमने-सामने के मुकाबलों की बात करें तो दौलत नियाजबेकोव के खिलाफ 2019 वर्ल्ड सेमीफाइनल में हार थे बजरंग, लेकिन हाल ही में रूस में आयोजित हुए एक टूर्नामेंट में इस पहलवान को बजरंग ने हराया भी है।
ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया का मुकाबला कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव से होगा। बजरंग पुनिया पुरुषों के फ़्रीस्टाइल में 65 किग्रा कांस्य पदक मैच में 4:10 बजे कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। आमने-सामने के मुकाबलों की बात करें तो दौलत नियाजबेकोव के खिलाफ 2019 वर्ल्ड सेमीफाइनल में हार थे बजरंग, लेकिन हाल ही में रूस में आयोजित हुए एक टूर्नामेंट में इस पहलवान को बजरंग ने हराया भी है।
भारतीय गोल्फर ने कहा कि यहां चौथे स्थान पर रहकर खुश होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और टूर्नामेंट में मुझे खुशी होती लेकिन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल है। मैने अच्छा खेला और अपना शत प्रतिशत दिया।’’ आखिरी दौर में पांच बर्डी और दो बोगी करने वाली अदिति ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आखिरी दौर में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।' उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके प्रदर्शन से लोगों की इस खेल में रूचि बढेगी जिसे अभी तक अभिजात्य वर्ग का खेल माना जाता रहा है।
भारत की अदिति अशोक ओलंपिक खेलों की गोल्फ स्पर्धा में पदक से मामूली अंतर से चूक गई और खराब मौसम से प्रभावित चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रही । अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वह दो स्ट्रोक्स से चूक गई । ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक के करीब पहुंची अदिति ने सुबह दूसरे नंबर से शुरूआत की थी लेकिन वह पिछड़ गई। रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रही अदिति ने हालांकि आशातीत प्रदर्शन किया है । आखिरी दौर में उन्होंने पांचवें, छठे, आठवें, 13वें और 14वें होल पर बर्डी लगाया और नौवें तथा 11वें होल पर बोगी किये । दुनिया की नंबर एक गोल्फर नैली कोरडा ने दो अंडर 69 के साथ 17 अंडर कुल स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता । जापान की मोने इनामी और न्यूजीलैंड की लीडिया को के बीच रजत पदक के लिये प्लेआफ खेला गया जिसमें इनामी ने बाजी मारी । तूफान के कारण कुछ समय खेल बाधित रहा जब 16 होल पूरे हो चुके थे । अदिति पूरे समय पदक की दौड़ में थी लेकिन दो बोगी से वह को से पीछे रह गई जिन्होंने आखिरी दौर में नौ बर्डी लगाये ।
भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गई हैं। वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं। अदिति शुक्रवार को खत्म हुए तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थीं। अदिति आज चौथे राउंड में टॉप-4 में बनी हुई थीं। लेकिन अपने आखिरी शॉट में बर्डी हासिल करने की कोशिश की और वह नाकाम रहीं। केवल एक स्ट्रोक ने उनसे मेडल छीन और वह चौथी आई। अमेरिका की नैली कोर्दा ने गोल्ड मेडल जीता।
टोक्यो में बारिश थमने के बाद फाइनल राउंड शुरू हो गया है। भारत की अदिति अशोक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उनके दो होल और बाकी हैं।