रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। हीना सिद्धू महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं जबकि ट्रैप निशानेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। हीना ने अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा लेते हुए 2012 के लंदन ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थीं लेकिन इस बार वह खराब शुरुआत से उबरने में नाकाम रहीं और 44 निशानेबाजों में 14वें स्थान पर रहीं। मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाइ रियो ओलंपिक में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर के पहले दिन क्रमश: 17वें और 19वें स्थान पर रहे। ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। वह प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाहर होने वाली चौथी निशानेबाज बन गयीं।
रूस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही। हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी। संधू और चेनाइ ने तीन दौर में 68 और 67 का स्कोर किया। पहले दिन कुल 33 निशानेबाजों ने क्वालीफाइंग दौर खेला। संधू ने 23, 23 और 22 का स्कोर किया जबकि चेनाइ ने 22 , 23 22 स्कोर बनाया।
Rio olympics 2016 से जुड़ी तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
शूटिंंग में भारत लाइव स्कोर एवं अपडेट्स:
# मानवजीत सिंह सिद्धू तीसरे पायदान पर चल रहे हैं
# मानवजीत सिंह संधू 8 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर।
# ट्रैप इवेंट के पहले राउंड में चेनाय ने 22 अंक बटोरे।
# सिद्धू ने चौथी सीरीज में 95 अंक बटोरे। वे 14वीं पायदान पर रहीं। फाइनल के लिए नहीं क्वालिफाई कर सकीं सिद्धू।
# ट्रैप इवेंट्सस में क्यान चेनॉय ने पहले राउंड में 18 प्वाइंट बटोरे।
# तीसरी सीरीज के अंत पर हीना ने 96 अंक बनाए।
# तीसरी सीरीज के पहले 7 शॉट के बाद हीना का स्काेर- 67
# दूसरी सीरीज के अंत के बाद 95 अंकों के साथ हीना 29वीं पायदान पर। फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ हटके करना होगा।
# दूसरी सीरीज के आखिर में 6 शॉट्स में 57 अंकों के साथ हीना 28वें पायदान पर हैं।
# दूसरी श्रृंखला में, उन्हें चार शॉट्स से 38 का स्कोर मिला।
# पहली श्रृंखला खत्म होने के बाद, हीना का स्काेर 94 रहा।
# पहली श्रृंखला के तीन शाट्स के बाद हीना का स्काेर 38 है। ध्यान रहे कि सिर्फ टॉप 8 ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।
# पहली श्रृंखला में 10 के स्काेर के साथ हीना की शुरुआत। भारत के लिए अच्छे संकेत।