रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे पर खेली। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 से सीरीज बराबर की। हालांकि, इस सीरीज भारतीय टीम ने कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ काफी शानदार प्रदर्शन किया। सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम 193 का लक्ष्य पीछा करते हुए हार गई थी। इसी टेस्ट में 2025 में भारतीय क्रिकेट का दिल तोड़ देने वाला पल देखने को मिला।

इस टेस्ट में आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के तौर पर गिरा। सिराज जिस तरह से बोल्ड हुए उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। न तो सिराज उस गेंद को भुला पाएंगे न ही दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा। भारतीय टीम और उसके फैंस को भी वह गेंद हमेशा कचोटती रहेगी। सिराज का हताशा में जडेजा की और देखना और फिर बैट पर बल देकर नीचे की ओर मुंह लेने वाला पल काफी दर्द भरा था।

भारतीय टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 112 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आराम से टेस्ट सीरीज जीत जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रविंद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ पहले 132 गेंदों पर 35 रनों की साझेदारी की फिर सिराज के साथ 80 गेंद पर 23 रन जोड़े। भारतीय टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गई थी

गेंद मिडिल करके बोल्ड हुए सिराज

इंग्लैंड को जीत के लिए 1 विकेट चाहिए थे, लेकिन बुमराह और सिराज ने जिस तरह से क्रीज पर डटने का जज्बा दिखाया वह मैच का रुख पलटने के लिए काफी था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सिराज काफी बदकिस्मत तरीके से शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड हुए। सिराज ने ऑफ-स्पिनर की फेंकी हुई गेंद को रोकने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले के बीच में लगी, लेकिन ओवर स्पिन की वजह से वह लेग स्टंप पर जाकर लगी और धीरे से बेल्स को गिरा दिया।