रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टैस्ट में 278 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी की और महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देने के श्रीलंकाई टीम के सपने को चूर कर दिया। जीत के लिए 413 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम पांचवें और आखिरी दिन लंच के बाद 43.4 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए। बतौर कप्तान विराट कोहली की यह पहली टैस्ट जीत है।

भारतीय टीम ने पहले दिन से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा। गाले में पहले टैस्ट में मिली नाटकीय हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भारत ने उम्दा प्रदर्शन किया। दूसरी ओर संगाकारा के सुनहरे करिअर का यह निराशाजनक अंत रहा जो अपने आखिरी टैस्ट की दोनों पारियों में नहीं चल सके। श्रीलंका ने आखिरी सात विकेट 58 रन के भीतर गंवा दिए। इससे पहले बारिश के कारण लंच ब्रेक समय से पहले लिया गया था। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दुष्मंता चामीरा (4) के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट लिया। भारत ने लंच ब्रेक के बाद पांचवीं गेंद पर जीत दर्ज की।

अश्विन के अलावा मिश्रा ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। मेजबान टीम के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने 103 गेंद में 46 रन बनाए। उनके अलावा शीर्षक्रम का कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। अब दोनों टीमें 28 अगस्त से यहां निर्णायक तीसरा और आखिरी टैस्ट खेलेंगी। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर उसका विकेट गिर गया। अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 72 रन से आगे खेलते हुए श्रीलंका ने 22वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गंवाया। वे उमेश यादव की गेंद पर विकेट के पीछे रिधिमान साहा को कैच देकर लौटे।

मिश्रा ने 28वें ओवर में दिनेश चांदीमल (15) को पवेलियन भेजा। श्रीलंका के 100 रन 30वें ओवर में पूरे हुए। पहले घंटे के खेल के बाद उसका स्कोर चार विकेट पर 106 रन था। अश्विन ने छठी गेंद पर लाहिरू थिरिमाने (11) को आउट किया जिन्होंने सिली प्वाइंट पर स्थानापन्न खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया। अगले ओवर में इशांत ने जेहान मुबारक (0) को पहली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में कप्तान कोहली के हाथों लपकवाया।

इसके बाद अश्विन ने 37वें ओवर में धम्मिका प्रसाद (0) को पवेलियन भेजा जिनका कैच मिडविकेट में मिश्रा ने लपका। दो ओवर बाद अश्विन ने करुणारत्ने को बोल्ड करके पांच विकेट पूरे किए। अगले तीन ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा लेकिन मौसम खराब होने लगा था। लंच से 14 मिनट पहले मिश्रा ने तारिंदु कौशल (5) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद बारिश के कारण लंच पहले लेना पड़ा। लंच के बाद चामीरा को आउट करके मिश्रा ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी : 393 रन
श्रीलंका पहली पारी : 306 रन

भारत दूसरी पारी : आठ विकेट पर 325 रन पर पारी समाप्त घोषित

श्रीलंका दूसरी पारी : कौशल सिल्वा का बिन्नी बो अश्विन 01, दिमुथ करुणारत्ने बो अश्विन 46, कुमार संगाकारा का विजय बो अश्विन 18, एंजेलो मैथ्यूज का राहुल बो यादव 23, दिनेश चांदीमल बो मिश्रा 15, लाहिरू थिरिमाने का पुजारा बो अश्विन 11, जेहान मुबारक का कोहली बो इशांत 00, धम्मिका प्रसाद का मिश्रा बो अश्विन 00, रंगना हेराथ नाबाद 04, तारिंदु कौशल पगबाधा बो मिश्रा 05, दुष्मंता चामीरा पगबाधा बो मिश्रा 04

अतिरिक्त : सात रन, कुल योग 43.4 ओवर में 134 रन
विकेट पतन : 1-8, 2-33, 3-72, 4-91, 5-106, 6-111, 7-114, 8-123, 9-128
गेंदबाजी : अश्विन 16-6-42-5, यादव 7-1-18-1, इशांत 11-2-41-1, मिश्रा 9.4-3-29-3